Hair Fall Treatment in Hindi – बाल झड़ने से रोकने के घरेलू नुस्खे
|Read hair fall treatment in
Hair Fall Treatment in Hindi
खूबसूरत दिखने के लिए बालों का एक अहम रोल है। अगर सिर पर बाल ना हो या गंजापन हो तो व्यक्ति के आतम-विश्वास में गिरावट आती है और परेशानी यह है कि आजकल कम उम्र में ही बालों का कम होना या गंजापन होना एक आम सी बात हो गई है। शायद जिंदगी की भागदौड़ और थकावट की वजह से खान पीन पर पूरा ध्यान ना होना, यह सब कारण है सिर पर कम बालों के या गंजापन के। तो आए कुछ नुस्खों के बारे में बात करते हैं –
पहला नुस्खा – दोस्तों केले के छिलके को उतार कर गुंधे को एक कटोरी में रखें। उसमें नींबू का रस अच्छी मात्रा में मिलाइए और इसे अच्छी तरह घोल ले। घोल बनने के बाद रात को सोने से पहले आप इस घोल को, इस लेप को अपने सर पर लगा लीजिए और सुबह रीठे के पानी से आप सिर को धो ले। दोस्तों थोड़े दिनों में आप पाएंगे या महसूस करेंगे कि आपके घर पर बालों की वापसी होने लगी है।
दूसरा नुस्खा – दोस्तों दूसरा है आंवले का रस। आंवले के रस से आप रोज़ाना सर पर मालिश कीजिये, आपको असर दिखेगा। आंवले के रस का आप दूसरा इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आंवले के रस को पानी में मिलाइए और उस पानी से सिर को धोएं। इससे भी आपको फायदा मिलेगा और तीसरा आंवला का आप लगातार सेवन कीजिए, नियमित रूप से सेवन कीजिए, आपको अपने सर पर असर दिखने लगेगा और आपके सिर पर बालों की वापसी आएगी।
तीसरा नुश्खा – अब बात करते हैं तीसरे रेमेडी (Remedy) की, जिससे सिर के बालों में आती कमी को रोका जा सकता है। गंजेपन को दूर किआ जा सकता है। हम 3 चम्मच चने का बेसन लेंगे। उसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिला लेंगे और इसमें थोड़ा पानी डालना है जिससे यह घोल बन जाए। फिर इस लेप को खोल बनाने के बाद जो लेप तैयार होगा, आप इस लेप को आप सर पर लगाएंगे। सर पर लेप लगाने के बाद जब यह सूख जाता है तो आप इसे धो लेंगे और उसके बाद समान मात्रा में नारियल का तेल और नींबू का रस मिलाएं और उसे सर पर लगाएंगे। आप थोड़े ही दिनों में पाएंगे दोस्तों कि आपके सिर के बालों में जो कमी हो रही थी वह रुक जाएगी।
दोस्तों माना गया है और देखा गया है कि त्वचा में घनी लो तत्वों की कमी की वजह से ही बालों का झड़ना शुरू होता है। अगर आप अपने भोजन में लगातार अमरूद, केला, सेब, गाजर, मूली, टमाटर इन सब चीजों का सेवन करेंगे तो आप बालों में आती कमी को रोक सकेंगे और गंजेपन से दूर रहेंगे।
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।