How To Reduce White Hair in Hindi or How To Get Black Hair Naturally सफ़ेद बाल काले करने के घरेलू नुस्खे

Read effective ways on how to reduce white hair in Hindi or how to get black hair naturally. Top tips on how to reduce white hair in Hindi. सफ़ेद बाल काले करने के घरेलू नुस्खे। घर पे बैठे करे अपने बाल काले।

hindiinhindi How To Reduce White Hair in Hindi

How To Get Black Hair Naturally

यह तरक्की का दौर है, लेकिन तरक्की की होड़ में हम और आप अपने शरीर को भूल गए हैं ,अपनी सेहत को भूल गए हैं। तरह-तरह की परेशानियों के कारण हमारे शरीर को बहुत सारी बीमारियां ग्रस्त कर लेती है। मिसाल के तौर पर उम्र से पहले बालों का सफेद होना भी एक तरह की बीमारी है। लेकिन आप बिल्कुल परेशान मत होइए क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलु उपाए।

नींबू का रस – नींबू के रस से अगर आप सर पर नियमित रूप से मालिश करेंगे तो आपके बालों का पकना दूर होगा और आपके बालों का गिरना भी दूर होगा। नींबू के रस में अगर सूखा हुआ आवला पीसकर उसका लेप बनाये और उस लेप को सर पर लगाएं तो आपके बालों का पकना कम हो जाएगा और आपके बालों का गिरना भी आप महसूस करेंगे कि कम हो रहा है।

दूसरा उपाय – एक चम्मच आंवले के चूर्ण को अगर आप रोज सोने से पहले रात में पानी के साथ ले तो आपके बालों का पकना कम हो सकता है और एक बात और बताएं आपको की समय से पूर्व बालों के सफेद होने पर यह एक जादू सा असर करता है। जिन के बाल सफ़ेद हो गए हो अगर वह रोजाना नियमित रूप से तिल का तेल लगाएं या तिल खाये तो उनके बाल काले हो जाते हैं।

मेथी – मेथी बालों को सफेद होने से रोकती हैं इसलिए आप इसे अपने भोजन में जरूर शामिल करें। साथ ही बदाम के तेल का अवश्य प्रयोग करें। बदाम के तेल का प्रयोग दिन में दो बार अपने बालों पर करें। इससे भी आपको फायदा मिलेगा। इसके इलावा पपीता, आंवला, गाजर, मूली, दूध, नींबू एव खीरे आदि का भी आप प्रयोग बालों को सफेद होने से रोकने के लिए कर सकते हैं।

एक बात और याद रहे दोस्तों चाय, कॉफी या सॉफ्ट ड्रिंक्स का उपयोग आप कम से कम करें।

Hair growth tips in Hindi

Hair fall treatment in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *