Essay on Alcohol in Hindi
|Write an essay on Alcohol in Hindi. What is alcohol in Hindi? Alcohol is called
Essay on Alcohol in Hindi
विचार – बिंदु – • भूमिका • मदिरापान के दुष्परिणाम • पक्ष में तर्क • मदिरापान का विरोध • समाधान।
किसी विद्वान का कथन है – जहाँ शैतान स्वयं नहीं पहुँच सकता, वहाँ मदिरा को भेज देता है। मदिरापान सब व्यसनों की जड़ है। जब मदिरा भीतर जाती है तो हमारे सारे संस्कार, विचार, सद्भाव बाहर निकल जाते हैं। मदिरा का सीधा और पहला हमला स्वयं पीने वाले पर होता है। उसकी नसें, फेफड़े, गुर्दे और अन्य अंग शिथिल होने लगते हैं। दुर्भाग्य से ड्राइवर शराब पी ले तो कहीं भी दुर्घटना कर सकता है। शराब पीने से शराबी के घर में क्लेश रहता है। उसके पत्नी-बच्चे भूखे रहते हैं। मार-पीट, गाली-गलौच शराबियों के रोज के काम हैं।
मदिरापान करने वाले लोग अपने पक्ष में तर्क देते हुए कहते हैं – इससे थकान दूर होती है, तनावों से मुक्ति मिलती है, गर्मी मिलती है, काम करने की शक्ति बढ़ती है तथा ध्यान केंद्रित होता है। मदिरा के पक्ष में दिए गए ये सब तर्क खोखले, लचर और मिथ्या हैं। जिस शराब से पैर लड़खड़ाते हैं, हाथ टिकते नहीं, उससे ध्यान कैसे केंद्रित होगा? मदिरापान समाप्त करने का सर्वोत्तम उपाय आत्म-नियंत्रण है। शासन और कानून द्वारा शराब बंदी की जानी चाहिए।
Essay on Capital Punishment in Hindi
Essay on Experimentalism in Hindi
Essay on Progressivism in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to write your review.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।