Apology Letter to Father in Hindi
|Apology Letter to Father in Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. अपनी भूल के लिए क्षमा माँगते हुए अपने पिता जी को पत्र।
Apology Letter to Father in Hindi
अपनी भूल के लिए क्षमा माँगते हुए अपने पिता जी को पत्र
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
11 अगस्त, 20XX
आदरणीय पिता जी
सादर चरण स्पर्श !
मुझे क्षमा कर दीजिए, मैं अपने किए पर बहुत शर्मिंदा हूँ। भविष्य में कभी भी ऐसी गलती नहीं दोहराऊँगा। पिता जी, मुझे पता है कि माता जी ने बहुत दुखी होकर आपको पत्र लिखा, जिसमें मेरे दुर्व्यवहार एवं गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के विषय में आपको बताया है। मैं हृदय से अपनी भूल स्वीकार करता हूँ। आपकी अनुपस्थिति में मुझे अपनी जिम्मेदारियों को समझकर माता जी का हाथ बँटाना चाहिए था। मोनू और सोनिया की पढ़ाई में मदद करनी चाहिए थी। परंतु मैं उन सबको नजरअंदाज कर अपनी ही दुनिया में खो गया बुरी संगति में पड़ अपने कर्तव्य को भूल बैठा। मेरी इस हरकत से माता जी बहुत दुखी हैं। निश्चय ही आपको भी दुख पहुँचा होगा।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में ऐसी भूल फिर कभी नहीं करूंगा। अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए एक जिम्मेदार बेटा और भाई बनकर दिखाऊँगा।
आपका पुत्र
क। ख। ग।
Pariksha Me Pratham Aane Par Badhai Patra
Mohalle Ki Safai Ke Liye Patra in Hindi
Dengue Bukhar Se Bachne Ke Liye Patra
Pradhancharya ko Fees mafi hetu patra in Hindi
Police Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।