Appreciation Letter to Brother in Hindi छोटे भाई को प्रोत्साहित करते हुए बधाई पत्र
|Write Appreciation Letter to Brother in Hindi. अंतविद्यालय दोहा – अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छोटे भाई को प्रोत्साहित करते हुए बधाई पत्र लिखिए।
Appreciation Letter to Brother in Hindi
26, संगम विहार
देहरादून
20 अप्रैल, 20।।।।
प्रिय आयुष,
आज ही समाचारपत्र में तुम्हारा और तुम्हारे विद्यालय का नाम पढ़ा। यह पढ़कर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने अपने विद्यालय की ओर से दोहा-अंताक्षरी प्रतियोगिता में भाग लिया और अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे तुमने न केवल अपने विद्यालय का बल्कि घर के सभी सदस्यों का सिर भी गर्व से ऊँचा कर दिया। तुम्हारी इस सफलता के पीछे तुम्हारी अध्यापिकाओं एवं तुम्हारी कड़ी मेहनत है। आशा है भविष्य में भी तुम इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहोगे। तुम्हें जानकर खुशी होगी कि मैंने तुम्हें उपहार देने के लिए बहुत-सी चीजें खरीद ली हैं। जब आऊँगा तब लेता आऊँगा। मम्मी-पापा को प्रणाम, बहन तुहिना को ढेर सारा प्यार।।।।।।
शेष सब कुशल है। सबका ध्यान रखना।
तुम्हारा अग्रज
ऐश्वर्य
More related links
Letter to pay attention to studies in Hindi
Apology Letter to Father in Hindi
Essay on Mere Jeevan ka Lakshya in Hindi
Thank you for reading the Letter on brother in Hindi. Send your feedback through the comment box.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।