Badhai Patra in Hindi बधाई पत्र
|Write Badhai Patra in Hindi. बधाई पत्र। Happiness is celebrated with your near and dear once. Write a letter to your relative to congratulate them. Congratulations letter in Hindi is one of the most used letters to send a message of happiness. It can be a small letter to send your greetings.
Badhai Patra in Hindi
बधाई पत्र
इस तरह के पत्र किसी व्यक्ति को उसकी सफलता या किसी शुभ समाचार के अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए लिखे जाते हैं; जैसे –
515, लाटूश रोड, लखनऊ
15 मार्च, 2005
प्रिय अरुण,
शुभाशीष।।
कल पिताजी के पत्र से ज्ञात हुआ कि तुमने दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। मुझे यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई। तुम्हें इस सफलता के लिए मेरी हार्दिक बधाई।
मेरी शुभकामना है कि तुम जीवन में इसी तरह बराबर सफल होते रहो। यहाँ पर सब कुशल है।
शुभेच्छु
शरद कुमार
परीक्षा के सन्दर्भ में पिता जी को पत्र
मित्र की कुशलता जानने हेतु पत्र
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पर चुने जाने पर मित्र को बधाई पत्र
अपनी भूल के लिए क्षमा माँगते हुए अपने पिता जी को पत्र
रेल द्वारा आगमन की पूर्व सूचना भेजना
अपनी पढ़ाई के बारे में पिता को पत्र
Thank you for reading small letter on Congratulations. The size of letter may be small but you need to put more content according to the need. Also send your valuable feedback on this letter.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।