Bal Abhinay Kala Patra बाल अभिनय कला पत्र
|Write a letter in Hindi “Bal Abhinay Kala Patra”. दूरदर्शन केंद्र द्वारा आयोजित बाल अभिनय कला में भाग लेने हेतु आवेदन-पत्र।
Bal Abhinay Kala Patra
निदेशक 18 मई, 20।।।
दूरदर्शन केंद्र, कनॉटप्लेस
संसद मार्ग, नई दिल्ली
विषय – ‘बाल अभिनय कला’ में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
10 मई, 20।।।। के ‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ में आपने विज्ञापन दिया है कि बच्चों के लिए ‘बाल अभिनय कला’ का आयोजन किया जा रहा है। मैंने अपने विद्यालय के वार्षिक उत्सव में कई बार बाल कलाकार के रूप में रंगमंच पर अभिनय किया है। मेरे अभिनय को सभी अध्यापकों एवं दर्शकों ने सराहा है। मैं इस बाल अभिनय कला आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को और निखारना चाहता हूँ। मेरा विवरण इस प्रकार है –
नाम – दक्ष गुप्ता
जन्मतिथि – 28।12।95
कक्षा – सातवीं
विद्यालय – रामजस विद्यालय, नई दिल्ली-22
घर का पता – 11, मानक विहार, नई दिल्ली
दूरभाष – 98809*
इस ‘बाल अभिनय कला’ के बारे में पूरी जानकारी शीघ्रातिशीघ्र दिए गए पते पर भेजने की कृपा करें ताकि मैं शुल्क आदि समय पर जमा करवा सकूँ।
सधन्यवाद
भवदीय
दक्ष गुप्ता
More related links
Essay on Charitra Bal in Hindi
Buddhi Badi Ya Bal Story in Hindi
Lalach Buri Bala Hai Story in Hindi
Thank you for reading Child Acting Art Letter in Hindi. Send your feedback through the comment box.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।