Bal Swachhta Abhiyan Essay in Hindi बाल स्वच्छता अभियान
|Today we are going to explain how to write an essay on Bal Swachhta Abhiyan in Hindi. Now you can take useful examples to write Bal Swachhta Abhiyan essay in Hindi in a better way. Bal Swachhta Abhiyan essay in Hindi is asked many classes starting from 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12
Bal Swachhta Abhiyan Essay in Hindi
बाल स्वच्छता अभियान
स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर ही भारत सरकार द्वारा स्वच्छता का बाल स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बच्चे स्वच्छता के महत्व को समझ सके। इस अभियान की शुरुआत बाल दिवस के मोके पर संन 2014 में हुई। बाल स्वच्छता अभियान पाँच दिनी लंबा मिशन है जिसे 14 नवंबर से 19 नवंबर तक मनाया जाता है। इस उत्सव को ओर प्रभावकारी बनाने के लिए सरकार द्वारा अलग अलग दिन की अपनी अपनी थीम बनाई गई। इन पाँच दिनों का अपना अपना अलग थीम होता है जैसे की 2014 के बाल स्वच्छता अभियान के पहले दिन 14 नवंबर का थीम था “स्वच्छ स्कूल, हमारे आस-पास और खेलने के मैदान”, दूसरे दिन 15 नवंबर का थीम था “स्वच्छ भोजन”, “आलमारियों को साफ रखना” 17 नवंबर का थीम था, 18 नवंबर का थीम था “पीने के पानी की सफाई करना” और 19 नवंबर का थीम था “स्वच्छ शौचालय”।
भारत में बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है क्योकि उसी दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरु का जन्म हुआ था। इसी कारण बाल स्वच्छता अभियान को ओर प्रभावशाली बनाने के लिये इसकी शुरुआत बाल दिवस के दिन ही की गई। इस दिन स्कूलों में स्वच्छता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्वच्छता पर कविता, स्वच्छता चित्रकारी, स्वच्छता भाषण, स्वच्छता खेल क्रियाएँ अदि बहुत सारे क्रियाकलाप स्कूल शिक्षकों द्वारा आयोजित किये जाते हैं।
सभी के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है, स्वच्छ भारत अभियान का इस बाल स्वच्छता अभियान के द्वारा बेहतर प्रचार हो रहा है। स्कूल के बच्चे पर्यावरणीय और व्यक्तिगत स्वच्छता की आदत को बढ़ावा देने के लिये सबसे बेहतर माध्यम हैं। बाल स्वच्छता अभियान के दिंनो स्कूल में सुबह शिक्षकों द्वारा पर्यावरण और शरीर में स्वच्छता की जरुरत, लाभ और महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया जाता है, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होती है। बच्चो की बाल स्वच्छता अभियान में रूचि के कारन समाज में बहुत अच्छा सन्देश पहुंच रहा है। बच्चे बाल स्वच्छ अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है, इस स्वछता अभियान का उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है जब सभी भारतीय नागरिक इसमें भाग लेंगे और रोजाना स्वच्छता को बनाये रखने में अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे।
Other Hindi Essay
Swachh Bharat Abhiyan essay in Hindi
Note – Write Mere Sapno Ka Bharat Essay in Hindi and send us through comment box. We will add Mere Sapno Ka Bharat Essay in Hindi in 1000 words.
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।