National Tree of India Banyan Tree in Hindi
|National Tree of India Banyan Tree in Hindi. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद। Learn information about Banyan Tree in
National Tree of India Banyan Tree in Hindi
प्यारे बच्चो! कल शाम मैं रस्किन बॉण्ड की किताब ‘द वर्ल्ड ऑफ ट्रीज़’ पढ़ रही थी। भारत में पैदा हुए ब्रिटिश मूल के रस्किन, बच्चों के लेखक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने भारत को बहुत करीब से देखा और इसके बारे में बहुत लिखा। ‘द वर्ल्ड ऑफ ट्रीज़’ पढ़कर मुझे हमारे राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के बारे में एक मजेदार बात पता चली। रस्किन ने लिखा है कि जब अंग्रेज भारतं आए तब उन्होंने देखा कि एक बड़ा-सा पेड़ यहाँ के व्यापारियों (बनिया समुदाय) को बहुत पसंद है। इसलिए इसको अंग्रेजी में ‘बेनियन ट्री’ कहते हैं।
अंग्रेजों ने पाया कि जहाँ–जहाँ यह पेड़ था, वहाँ-वहाँ उसके नीचे एक गोल चबूतरा बना था। सभी पुरुष हिसाब-किताब के लिए अपने बही-खाते वहीं लेकर बैठ जाते थे। इसके अलावा स्त्रियाँ विशाल वृक्ष की पूजा भी करती थीं। कहते हैं, इसी कारण अंग्रेजों ने इस वृक्ष को ‘बेनियन ट्री’ पुकारना शुरू किया। धीरे-धीरे अंग्रेजी शब्दकोश में जुड़े बरगद का यही नाम तय हो गया।
गाँवों में तो आज भी सभा-पंचायतें इसके नीचे ही होती हैं और लोग खाली वक्त में इसकी छाया में बैठ हँसी-मजाक किया करते हैं। यह अन्य पेड के मुकाबले ज्यादा ऑक्सीजन छोड़ता है। इसकी टहनियाँ हवा में लटकती हुई जमीन की ओर बढ़ती हैं और जमीन से जुड़कर जड़ें जमा लेती हैं, जिससे एक पेड़ ही बहुत सारे पेड़ों के घने झुंड की तरह दिखाई देता है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित ‘बोटोनिकल गार्डन ऑफ इंडिया’ में एक इतना घना बरगद का पेड़ है, जिसकी करीब एक हजार टहनियाँ जमीन से जुडी हैं। अब तो इसका असली तना तक खोजना मुश्किल हो गया है।
हिंदी में इसे बड़ और वटवृक्ष के नाम से भी जाना जाता है, जबकि इसका वानस्पतिक नाम ‘फिकस बॅगेलेन्सिस’ है। इसका धार्मिक और पौराणिक महत्त्व भी बहुत है। कई राज्यों में तो एक विशेष दिन बड़ की पूजा भी की जाती है।
Other links
भारत के राष्ट्रीय गान पर निबंध
भारत के राष्ट्रीय ध्वज़ तिरंगे पर निबंध
Thank you for reading the Banyan Tree in
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।