Barack Obama Biography in Hindi बराक ओबामा की जीवनी

Read Barack Obama Biography in Hindi language. Today, let us talk about Barack Obama Biography in Hindi. बराक ओबामा की जीवनी। We have added the most valuable time in his life. How Barack Obama started his life and what is he now. Barack Obama Biography in Hindi is an easy way to learn and now about बराक ओबामा।

hindiinhindi Barack Obama Biography in Hindi

लाखों लोगों की आवाज जो परिवर्तन चाहती है। उसकी ताकत के सामने कोई खड़ा नहीं रह सकता। ईश्वर को याद रखो और हमेशा सच बोलो। यस वी कैन, हां हम कर सकते हैं यह कुछ ऐसे शब्द हैं अमेरिका के 44 वे और पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा के। आइए जानते हैं बराक ओबामा के जीवन के अनछुए पहलुओं के बारे में।

Lets start with 1400 words Barack Obama Biography in Hindi

बराक ओबामा की जीवनी – Barack Obama Biography in Hindi

बराक ओबामा का पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा है। इनके पिता बराक ओबामा सीनियर अफ्रीकी मुस्लिम मूल के नागरिक थे जो “कीन्या” में बकरियां चरा कर अपना जीवन यापन करते थे. समय बदला और उन्हें स्कॉलरशिप मिली और वह अपने सपने पूरे करने के लिए “हवाई, USA” आ गए, जहां उनकी मुलाकात Ann Dunhamसे हुई, जो एक वाइट क्रिश्चियन अमेरिकन थी। दोनों ने शादी की और उन्हीं की संतान के रूप में 4 अगस्त 1961 को होनोलुलु में बराक हुसैन ओबामा का जन्म हुआ। बराक ओबामा सीनियर के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं रहे और 1964 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। 1965 में Ann Dunham ने Lolo Soetoro से दूसरी शादी की जो इंडोनेशियाई मूल के नागरिक थे। पढ़ाई पूरी होते ही बराक ओबामा, अन्न दुन्हम, लोलो सोइटरो इंडोनेशिया में आकर बस गए। करीब 9 साल की उम्र तक बराक इंडोनेशिया में रहे और 2 साल तक उन्होंने इंडोनेशिया की स्थानीय भाषा में शिक्षा ली। यहां पर ओबामा की माँ ने उसकी सौतेली बहन माया को भी जनम दिआ. बेहतर शिक्षा के लिए माँ अन्न दुन्हम बराक ओबामा और माया को लेकर अपने माता पिता के घर USA आ गई। अपने नाना-नानी के पास रहते हुए बराक ओबामा ने स्टीम्ड पेनाहो एकेडमी में एडमिशन लिया लेकिन यहां पर उनके दिन मुश्किलों से भरे थे। उनकी क्लास में उनके जैसे केवल तीन काले बच्चे थे जिसकी वजह से क्लास में उन्हें बेहद भेदभावपूर्ण व्यवहार सेहन करना पड़ता था। बराक ने अपने बाद के जीवन में जब अपने कॉलेज लाइफ के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि कैसे कभी कभी वह मिरर के सामने खड़े हो जाते और देखा करते हैं कि आखिर ऐसा क्या है जो मेरे साथ गलत है, और लोग मुझसे इस तरह दोगला व्यवहार करते हैं।

ओबामा ने अपने माता – पिता को उनके अलग हो जाने के बाद केवल एक बार देखा था। जब किसी काम की वजह से 1971 में थोड़े समय के लिए वह hawaii आए थे और उस बारे में याद करते हुए ओबामा कहते हैं कि मुझे हमेशा उनकी कमी रही थी। बाकी लोगों के माता-पिता दोनों होते थे जबकि मेरे पिता मेरे लिए एक पहेली की तरह थे। बराक ओबामा के पिता की मृत्यु 24 नवंबर 1982 को एक दुर्घटना में हो गई. अपनी मृत्यु से पहले उनकी नौकरी भी जा चुकी थी, क्योंकि इससे पहले एक और एक्सीडेंट में वह अपने दोनों पैर खो चुके थे। उसके बाद ओबामा ने लॉस एंजेलिस की एक कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन कुछ समय बाद उन्हें कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से डिग्री ली। उसके बाद उन्होंने 2 साल बिजनेस ट्रैक्टर में काम किया और फिर 1985 में शिकागो में शिफ्ट हो गए, जहां उन्होंने कम्युनिटी कॉलोनाइजर के रूप में काम किया। इसके बाद ओबामा ने क्रेडिट यूनाइटेड बैंक ऑफ़ क्राइस्ट को ज्वाइन किया और इसके बाद वह अपने पिता के देश Kenya गए जहां वह उस जगह भी गए, जहां उनके और बराक ओबामा के दादा जी की कबर थी। बराक ओबामा ने इस बारे में अपनी किताब में लिखा हे, में एक लंबे समय तक तुम दोनों की कब्रों के बीच में बैठ कर रो रहा था और मैंने एक जिंदगी में कई रंग देखे, वह भी तब जब मैं अमेरिका में था।

एक काले लड़के के तौर पर मैंने जब कोई मुश्किलें झेली और जब मैं शिकागो में था और यह सब एक समंदर पार धरती के इस छोटे से हिस्से से जुड़ा हुआ है। Kenya से लौटने के बाद ओबामा ने 1981 में हारवर्ड स्कूल जॉइन कर लिया। इसके अगले ही साल उन्होंने कानूनी फर्म जॉइन किया है जहां उनकी मुलाकात मिशेल रॉबिंसन से हुई, जो खुद एक वकील थी। यहां से ओबामा की लव लाइफ शुरू होती है क्योंकि जल्दी ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। ओबामा को फरवरी 1990 में पहला अफ्रीकन अमेरिकन एडिटर बी चुना गया। 1991 में वह हारवर्ड से ग्रेजुएट हो गए और लॉ स्कूल के बाद सिविल राइट्स लॉ की प्रैक्टिस के लिए शिकागो में एक फॉर्म के साथ जुड़े। यहां पर उन्होंने बच्चों को यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो लॉ स्कूल में पढ़ाना शुरु किया. ओबामा 1992 से 2004 तक धीरे धीरे लेक्चरर के तौर पर पढ़ाते रहें और बाद में प्रोफेसर बन गए। 3 अक्टूबर 1992 को बराक ओबामा और मिशेल की शादी हुई और बाद में वह केनवुड शिफ्ट हो गए। शादी के बाद ओबामा के घर में दो बेटियां हुई माल्या और साशा।

अब बात करते हैं बराक ओबामा के राजनीतिक जीवन के बारे में. ओबामा ने 1995 में अपनी ऑटोबायोग्राफी पब्लिक की थी “ड्रीम्स फ्रॉम माय फादर – स्टोरी ऑफ़ Race एंड इनहेरिटेंस, जिसके बाद उन्हें बड़ी प्रशंसा मिली थी। उसके बाद ये कुल 25 भाषाओ में पब्लिश हुयी। बाद में इसका दूसरा एडिशन 2004 में पब्लिश हुआ। इस बुक का ऑडियो एल्बम भी लॉन्च हुआ जिसे खुद बराक ओबामा ने narrate किया था, जिसे ग्रैमी अवार्ड भी मिला है। एक वकील होने के नाते ओबामा को राजनीतिक जीवन में आने की प्रेरणा मिली और उन्होंने 1996 का स्टेट सीनेटर का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2004 में बराक ओबामा ने US सीनेटर का चुनाव लड़े और इसमें जीत हासिल की। इसके बाद ओबामा ने दूसरी किताब भी लिखी जिसका नाम था – द ऑडेसिटी ऑफ होप्स थॉट्स ऑन रेक्लामिंग द अमेरिकन ड्रीम। इस किताब में उनके अमेरिका के लिए जो विजन थे, उसके बारे में लिखा गया था। थोड़े ही दिनों में यह किताब न्यूयॉर्क टाइम्स और अमेज़ॉन वेबसाइट पर बेस्ट सेलिंग बुक बन गई थी।

उनकी लोकप्रियता को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2008 में होने वाले प्रेसिडेंट चुनाव के लिए बराक ओबामा को खड़ा किया। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन को ओबामा ने भारी मतों के अंतर से हराया। बराक ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत अमेरिकन राष्ट्रपति बने। उनके शानदार काम की बदौलत 2012 में भी डेमोक्रेटिक पार्टी ने ओबामा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया और 2012 में भी वह भारी मतों से जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बने। वैसे तो बराक ओबामा ने कई सारी उपलब्धियां हासिल की है लेकिन अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 9/11 के हमले के जवाब में, ओबामा ने जो कार्रवाई की उसके लिए अमेरिका उन्हें हमेशा याद रखेगा। जब पाकिस्तान के अंदर एबटाबाद  में अमेरिका की नेवी सील कमांडो की मदद से अलकायदा के मुखिया और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए पाकिस्तान के अंदर जाकर रात में ऑपरेशन को अंजाम दिया और ओसामा बिन लादेन को मार गिराया। 2009 में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक सहयोग के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार भी दिया गया है। आज को अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। आज भी लोगों उन्हें राष्ट्रपति जैसा सम्मान देते हैं। यहां तक कि जब राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव होने थे, तब फ्रांस के लोगों ने एक पेटिशन तैयार किया था जिसमें वह बराक ओबामा को फ्रांस का राष्ट्रपति बनाना चाहते थे। लेकिन ओबामा ने इसे स्वीकार नहीं किया. बराक ओबामा अमेरिका के छटवे ऐसे राष्ट्रपति है जो लेफ्ट हैंडर है और बाएं हाथ से अपने सारे काम करते हे. बराक ओबामा को बॉक्सिंग बहुत पसंद है, उनके पास मोहम्मद अली के बॉक्सिंग ग्लब्स भी है और मोहम्मद अली उनकी फेवरेट बॉक्सर है।

कॉलेज के दिनों में बराक ओबामा एक चेन स्मोकर थे, जिसके कारण लोगों ने उनका निकनेम बराक ओ गांजा रख दिआ था। ओबामा ने 2008 में राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपनी पत्नी मिशेल ओबामा को सिगरेट छोड़ने का वादा किया था जिसे ओबामा ने निभाया और अब ओबामा सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाते. बराक ओबामा अपने जीवन में तीन लोगों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वो तीन लोग हैं महात्मा गांधी, अब्राहम लिंकन और मार्टिन लूथर। किंग बराक ओबामा हमेशा अपनी पॉकेट में हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा रखते हैं, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है जब भी वह थकान या निराशा महसूस करते हैं। इसके अलावा उनकी पॉकेट में पोप फ्रांसिस द्वारा दी गई रोजरी बीड्स , एक बौद्ध भिक्षु द्वारा दी गई छोटी सी भगवान बुद्ध की प्रतिमा, एक सेवर पोकर कॉइन और एक ऑप्टिक क्रॉस भी हमेशा रहते हैं। ओबामा कहते हैं की वह सुपर-स्टीटियस नहीं हे. लेकिन यह चीजें मुझे मेरे लंबे राष्ट्रपति कार्यकाल के सफर के यादगार लम्हों की याद दिलाते हैं. यह था बराक ओबामा का अब तक का शानदार सफर।

धन्यवाद।

More Biography

Indira Gandhi Biography in Hindi

Narendra Modi Biography in Hindi

This was the Barack Obama Biography in Hindi. बराक ओबामा की जीवनी। Let us know your thoughts about Barack Obama Biography in Hindi through comment box.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *