Bhai ke vivah par apne mitra ko Patra in Hindi

Now learn how to write Bhai ke vivah par apne mitra ko Patra in Hindi. Now you can write this letter in easy way. भाई के विवाह पर अपने मित्र को पत्र इन हिंदी।

hindiinhindi Bhai ke vivah par apne mitra ko Patra in Hindi

Bhai ke Vivah par Apne Mitra ko Patra

अपने मित्र/सहेली को अपने बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण-पत्र लिखिए।

परीक्षा भवन
नई दिल्ली
05 अक्तूबर, 20XX
प्रिय सखी
स्नेह!

तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि मेरे बड़े भाई का विवाह तय हो गया है। इस अवसर पर मेरे सभी पुराने मित्र भी आ रही हूँ। में चाहती हूँ कि तुम भी विवाहोत्सव में अवश्य शामिल हो, इसलिए यह निमंत्रण पत्र भेज रही हूँ।

कार्यक्रम

दिनांक 20 अक्तूबर, 20XX
घुड़चढ़ी: 4:00 बजे सायं
बारात प्रस्थान: 6:00 बजे सायं
स्थान: घर का आँगन

दिनांक 21 अक्तूबर, 20XX
स्वागत भोज : 7:00 बजे सायं
स्थान: अशोक होटल, कोलकाता

तुम्हारे आने से विवाहोत्सव की खुशियाँ दोगुनी हो जाएँगी। अपने आगमन की तिथि के विषय में शीघ्रातिशीघ्र सूचित करना। हम तुम्हें लेने स्टेशन पर आ जाएँगे। माता जी एवं पिता जी को भी साथ लाना। विवाह की बहुत-सी तैयारियाँ करनी हैं, अतः पुत्र समाप्त करती हैं। माता-पिता जी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना तथा बंटी को प्यार देना।

शेष तुम्हारे मिलने पर।
तुम्हारी सखी
क। ख। ग।

Sister Marriage Invitation Letter in Hindi

Letter for not Attending Marriage in Hindi

Vidyalaya Mein Pani Ki samasya Hetu pracharya ko Patra

Bimari ke Karan Avkash Prarthna Patra

Letter to father for Mother illness in Hindi

Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *