Bigg Boss 11 सपना चौधरी की जीवनी – Sapna Chaudhary Biography In Hindi
|Bigg Boss 11 Sapna Chaudhary Biography In Hindi
दोस्तों आज हम बात करने जा रहा है हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी की। मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी हरियाणा में तो प्रसिद्ध हैं बल्कि हरयाणा के साथ ही आस-पास के राज्यों में भी उनके लाखों फैंस हैं। यूं तो इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो सिंगिंग और डांसिंग के पेशे में नाम कमाने के लिए आते हैं लेकिन सपना की कहानी कुछ अलग ही है। सपना ने अपना करियर एक लोकल ऑर्केस्ट्रा शो में एक गायिका के तौर पर शुरू किया और उनका मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना ही था। सपना की 12 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया और घर की पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। बहुत सारे लोगों के दिमाग में सपना की छवि एक डांसर तक सीमित होगी लेकिन परिस्थितियों से गुजर कर सपना ने अपने आप को संभाला है, जो काबिले तारीफ है। हमें भी उनकी लाइफ से बहुत कुछ सीखना चाहिए। तो चाहिए दोस्तों अपनी प्यारी सी अदाओं से हम सबके मन को मोह लेने वाली सपना के लाइफ को हम शुरू से जानते हैं।
सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था। उनके पिता प्राइवेट कंपनी में एक छोटे पद पर काम करते थे इसलिए शुरू से ही घर की आर्थिक हालत कुछ अच्छी नहीं रही। इसके बावजूद सपना अपने माता-पिता और छोटे भाई बहनो के साथ बहुत खुश थी और सिंगिंग का शौक तो उन्हें बचपन से ही था। लेकिन जब सपना 12 साल की हुई तब दुर्भाग्य से उनके पिता की मृत्यु हो गई और पिता की मृत्यु के बाद घर की आर्थिक हालत बुरी तरह से डगमगा गई, जिसके बाद मां और छोटे भाई बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधो पर आ गई। दोस्तों सपना को अपना घर चलाने के लिए अब कुछ ना कुछ करना था इसलिए उन्होंने एक लोकल आर्केस्ट्रा ग्रुप को ज्वाइन करके उसमें गाना गाने का काम शुरू कर दिया और अलग-अलग जगहों पर जाकर परफॉर्म करने लगी।
जल्द ही आर्केस्ट्रा शो के जरिए उनकी जादुई आवाज लोगों तक पहुंची और वह धीरे-धीरे प्रसिद्ध होने लगी। लेकिन सपना को असली सफलता तब मिली जब उन्होंने अपना खुद का पहला गाना “सॉलिड बॉडी” गाया और खुद ही इस गाने पर डांस भी किया। सॉलिड बॉडी गाने ने सपना की जिंदगी ही बदल कर रख दी। सपना को इस गाने के माध्यम से लोगों द्वारा बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला और यह सॉन्ग कुछ इस तरह से वायरल हुआ कि सपना देखते ही देखते एक हरियाणवी स्टार बन गई। दोस्तो आज के समय में इस गाने को यूट्यूब पर करीब दो करोड़ बार देखा जा चुका है। सॉलिड बॉडी सॉन्ग की सफलता के बाद सपना ने हरियाणवी स्टाइल में ही करीब 15 और गाने निकालें और उनमे से भी बहुत सारे गाने सुपर हिट हो गए। आजकल सपना के गाने दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और यूपी के कई शहरों में बेहद ही लोकप्रिय है।
Shilpa Shinde Bigg Boss 11 Contestant Biography & Controversies in Hindi
दोस्तों सपना चौधरी भले ही छोटे-छोटे मंचो पर परफॉर्म करती हे लेकिन अब उनके नाम पर हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। सपना की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पानीपत में एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री जी ने जब बोलना शुरु किया तो केवल 2 मिनट में ही लोगों ने मंत्री जी को चुप करा दिया और सपना को सुनने की मांग करने लगे। दोस्तों 12 साल की उम्र में पिता को खोने वाली सपना चौधरी ने अपने संघर्ष के दम पर अपने परिवार को पाला और सिंगिंग-डांसिंग को ना सिर्फ अपना कैरियर बनाया बल्कि इसे एक अलग ही पहचान दी। दोस्तों सपना चौधरी ने अपनी दमदार प्रतिभा से जो नाम कमाया हैं वह सच में काबिले तारीफ है। अंत में बस मैं यही कहना चाहूंगा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है अगर किसी काम को आप एक अच्छी सोच रखते हुए सच्चे दिल से करते हैं तो उसमें सफलता तो मिलनी ही मिलनी है।