Bijli Sankat Par Patra बिजली संकट पर पत्र
|Write Bijli Sankat Par Patra in Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.
Learn two letters on Bijli Sankat par patra in 600 words.
Bijli Sankat Par Patra Letter 1
माना आपका नाम राम मनोहर है, आप 895, गोविन्दगढ़ जालंधर में रहते हैं। आपको बिजली संकट से बहुत ही कठिनाइयां है। आप ‘पंजाब केसरी’ के नाम पत्र लिखो जिसमें बिजली संकट का वर्णन हो।
सेवा में,
सम्पादक महोदय,
‘पंजाब केसरी’,
जालंधर।
महोदय,
मैं आपको पत्र द्वारा पंजाब में बिजली की कमी, बिजली-संकट उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों की तरफ अधिकारियों का ध्यान दिलाना चाहता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप पंजाब केसरी में मेरे विचार प्रकाशित करने की कृपा करेंगे।
आजकल विद्यार्थियों की परीक्षा के दिन हैं और यही वे दिन है जब विद्यार्थी रात-दिन एक करके पढ़ते हैं, परिश्रम करते हैं। लेकिन आजकल दिन भर पंखे बंद रहते हैं और यही नहीं, रात को भी प्रकाश नहीं होता। गर्मियों के दिनों में बिजली न हो तो लगातार कोई भी काम कर पाना मुश्किल हो जाता है।
केवल विद्यार्थियों पर ही बिजली का असर नहीं पड़ता बल्कि अस्पताल में रोगियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। बिजली बंद होने के कारण आप्रेशन बीच में ही रोक देने पड़ते हैं जिससे रोगियों की जान का भी खतरा होता है। बिजली संकट को जेनरेटर से दूर किया जा सकता है परन्तु यह इतना महंगा है कि इसे खरीदना सब लोगों की बस की बात नहीं है।
बिजली बंद होने से हज़ारों मज़दूर बेकार हो जाते हैं और इसके साथ-साथ पैदावार भी घटती है। बाज़ारों में व्यापार ठप्प हो जाते हैं, दफ्तरों में काम नहीं होता। गर्मी के कारण पेरशानी ही परेशानी होती है।
बिजली संकट का कारण पानी की कमी भी हो सकता है। परन्तु कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही से भी बिजली का संकट पैदा हो जाता है। इंजीनियर लाइनमैनों को अपना काम सौंप देते हैं जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। इसका तो उपाय यही है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के प्रति उचित कार्यवाही की जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में खपत बढ़ रही है इसलिए सरकार को भी बिजली का उत्पादन बढ़ाना चाहिए। आशा है, सम्बन्धित अधिकारी इस पर अवश्य ध्यान देंगे।
आपका, प्रार्थी
राम मनोहर
895, गोबिंदगढ़,
जालंधर ।
दिनांक-20 जुलाई, 19…
संपादक,
पंजाब केसरी,
जालंधर ।
Garmi Ki Chuttiyan Kaise Bataye
Vidyalaya me Pratham aane par Mata ji ko Patra in Hindi
Bijli Sankat Par Patra Letter 2
दिल्ली में बिजली के संकट और उससे उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए ‘दैनिक हिंदुस्तान’ के संपादक के नाम पत्र
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक 16-08-20XX
सेवा में
संपादक महोदय
दैनिक हिंदुस्तान
कस्तूरबा गांधी मार्ग
नई दिल्ली
विषय – बिजली संकट एवं उससे उत्पन्न कठिनाइयों हेतु पत्र
महोदय,
मैं आपके समाचार-पत्र का नियमित पाठक हूँ और उसमें प्रकाशित ‘समस्याएँ : नागरिकों की’ को मैं बहुत पसंद करता हूँ। यह बहुत ही उपयोगी एवं लाभदायक है। इसी के माध्यम से मैं अपने क्षेत्र में बिजली संकट से होनेवाली कठिनाइयों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। मैं मॉडल टाउन क्षेत्र का निवासी हैं। यहाँ अकसर बिजली की आँख-मिचौनी चलती रहती है। कभी-कभी तो पूरे दिन बिजली नहीं रहती। दिन में तो फिर भी किसी तरह चल जाता है परंतु शाम होते ही चारों ओर अंधकार छा जाता है। आजकल परीक्षा के दिन हैं। स्कूली बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, छोटे बच्चे, बूढ़े और अस्वस्थ लोग गरमी से बेचैन हो उठते हैं। बिजली न होने से पानी भी नहीं आता। पानी के अभाव में लोगों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो जाती है। इससे मॉडल टाउन के निवासियों की सारी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है।
आपसे अनुरोध है कि आप बिजली की आपूर्ति को ठीक करवाने का कष्ट करें।
धन्यवाद
प्रार्थी
क। ख। ग।
Parivahan Nigam Adhyaksh ko Patra in Hindi
Bhai ke vivah par apne mitra ko Patra in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।