Cashless India Essay in Hindi नकदी रहित भारत हिंदी निबंध (कैशलेस इंडिया)
|Read Cashless India Essay in
Cashless India Essay in Hindi
(कैशलेस इंडिया) नकदी रहित भारत हिंदी निबंध
(कैशलेस इंडिया) नकदी रहित भारत हिंदी निबंध – Cashless India Essay in Hindi – नकदहीन अर्थव्यवस्थाएं, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, वे हैं जो ज्यादातर प्लास्टिक या डिजिटल पैसे पर चलते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को ओर मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार ने एक ऐसी मुहिम शुरू की है जिसमे नकदी आधारित अर्थव्यवस्था को डिजिटल साधनों के द्वारा नकदी रहित बनाने की है। इस योजना का नाम है नकदी रहित भारत – “कैशलेस इंडिया (Cashless India)”। भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने “कैशलेस इंडिया” की शुरुआत 2 जुलाई 2015 को की जिसको ग्रामीण क्षेत्रों को उच्च गति वाले इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने और डिजिटल साक्षरता में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
भारत को नकदी रहित बनाने के लिए हमे बहुत सारी विभिन्न चुनौतियों से निपटने होगा। जैसे की भारत सरकार ने 8 नवम्बर 2016 को 500 रुपये एवं 1000 रुपये की पुरानी मुद्रा के अवमूल्यन की घोषणा कर दी थी जिससे पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई थी। हलाकि भारत सरकार द्वारा ये कदम काले धन एवं नकली मुद्रा को समाप्त करने के लिए उठाया गया था पर लोगो को कितनी मुसीबतो का सामना करना पड़ा था। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि अगर नकदी बंद ही हो गयी तो क्या हाल होगा। भारत को नकदी रहित बनाने के लिए पहले भारत सरकार को ही बड़े पैमाने पर पूरे देश में सुविधाएं उपलब्ध करनी चाहिए। इस योजना के तहत 12,000 से अधिक ग्रामीण डाकघर शाखाओं को डिजिटल रूप से जोड़ा गया है। देश भर में ‘डिजिटल गांव’ बनाने की योजना भी बना रही है।
डिजिटल तकनीकों के सहारे नकदी के प्रवाह को नियंत्रित करने के फायदे ही फायदे है जैसे कि इससे काले धन पर अंकुश लगेगा, बिना पेसो के सिर्फ कार्ड या मोबाइल बैंकिंग सेवा से लेन-देन, खर्चों का ट्रैकिंग होगी जिससे पता चलेगा कि कितना पैसा कहा और किसके लिए खर्च किया, छोटे संप्रदायों में सटीक राशि का भुगतान किया जा सकता है। डिजिटल लेनदेन में बढ़ोतरी बहुत तेजी से हो रही है, जो वर्ष 2014 के मुकाबले 2015 में दोगुनी हो गयी। सरकारी वेबसाइट के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन एकत्रीकरण और विश्लेषण परत (ईटीएएल), 3.53 अरब लेनदेन 2014 में हुए, जो लगभग 2015 में 6.95 अरब तक दोगुनी हो गया। लेकिन डिजिटल सेवाओं का फायदा सिर्फ शहरी लोग ही उठा रहे है और गांव के लोग इस से अभी कोसो दूर है। अगर सरकार को वाकई में नकदी रहित भारत बनाना है तो सबसे पहले गांव के लोगो को जागरूक करने की जरुरत है।
Other Hindi Essay
Essay on Demonetisation in Hindi
Cashless Economy Essay in Hindi
Essay on Socialism And Gandhianism in Hindi
Thank you for reading नकदी रहित भारत हिंदी निबंध – Cashless India. Now you can send us your essay in your own 300 words through comment box and give feedback on Cashless India.
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।
Thanks for help
Thank you for comment..