Sadachar Patra Mangwane Ke Liye Prarthna Patra
|Readers today we are going to write Charitra Praman Patra letter in Hindi. Students and many other people find difficulty in writing a letter. We know this issue and tried to solve by writing Charitra Praman Patra letter in Hindi for you. सदाचार पत्र मंगाने के लिए प्रार्थना पत्र।
Charitra Praman Patra Letter in Hindi
आपका नाम अशोक है। आप 32, अशोक विहार नई दिल्ली में रहते है। इससे पूर्व आप साईदास ए. एस. हायर सैकण्डरी स्कुल जालन्धर में पढ़ते थे। प्रिसिंपल को सदाचार-पत्र मंगवाने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखें।
सेवा में,
प्रिंसिपल महोदय,
साईदास, ए, एस. हायर सैकेण्डरी स्कूल,
जालन्धर।
श्रीमान् जी,
मैंने मार्च 1993 में रोल नम्बर 56325 के अन्तर्गत आपके विद्यालय से दसवीं श्रेणी की परीक्षा 572/650 अंक लेकर उतीर्ण की है। मैं आपके विद्यालय का होनहार विद्यार्थी था तथा मैने निम्नलिखित गतिविधियों में भाग लेकर अनेक पुरस्कार प्राप्त किए थे।
- भाषा-विभाग पंजाब द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में मैंने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
- अन्तः विद्यालय भाषण प्रतियोगिता में मैने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- मेरी लिखी कहानी ‘दहेज का कलंक’ स्कूल की मैग्जीन में भी प्रकाशित हुई है तथा कहानी प्रतियोगिता में भी प्रथम रही है।
- में स्कूल में सक्रिय स्काउट था तथा अनेक बार हमने अध्यापक जी के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर जनता की सेवा के लिए अनेक कार्य किए थे।
- विद्यालय में जो नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी उनमें हमारा हाउस ‘स्वतन्त्रता हाउस’ प्रथम रहा और सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए मुझे विशेष ट्राफी दी गई थी।
मैं स्थानीय डी. ए. वी. कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता हूं और इसके लिए मुझे सदाचार-प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। आपसे विनम्र निवेदन है कि उपर्युक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मेरा सदाचार प्रमाण-पत्र इस महीने के अन्त तक भेजकर कृतार्थ करें।
विशेष धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अशोक,
32, अशोक विहार, नई दिल्ली।
दिनांक जुलाई 10, 19….
Letter to father for Mother illness in Hindi
Letter on Varshik Utsav in Hindi
Essay on Truthfulness in Hindi
Mitra ki Kushalta Janne Hetu patra
Vidyalaya ki visheshta batate hue patra
Vad Vivad Pratiyogita me Pratham aane par Badhai Patra
Thank you for reading Charitra Praman Patra letter in Hindi. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।