Cycle Cycle Chori Hone Par Police Adhikari Ko Patra साइकिल चोरी होने पर पत्र
|Learn Hindi letter
Cycle Chori Hone Par Police Adhikari Ko Patra
सेवा में,
स्टेशन हाऊस आफिसर,
पुलिस डिवीजन नम्बर 3,
जींद शहर।
विषय : साईकल चोरी
मान्य महोदय,
मैं लखन बुक डिपो मोरा गेट, जींद से किताब लेने के लिए आज दस बजकर 46 मिनट पर अपना साईकल खड़ा करके भीतर गया। साईकल का ताला भी ठीक था। 10 बजकर 55 मिनट पर बाहर आया तो देखा कि साईकल बाहर नहीं था।
इधर-उधर पूछताछ करने पर भी साईकल नहीं मिल सका। इस समय 11 बज कर 22 मिनट हुए हैं और आपकी सेवा में यह रिपोर्ट भेज रहा हूं। मेरा साईकल नया है। अभी लिए दो मास ही हुए है। साईकल ‘एटलस’ ब्रांड का हरे रंग का है। मुझे आशा ही नहीं, दृढ़ विश्वास है कि आप सतर्कता से मेरा साईकल ढूंढवा कर दिलवा देंगे। आपकी कृपा होगी।
भवदीय,
देवेन्द्र सहगल,
595-आर, माडल टाऊन, जींद।
3-10-19….
Also Check
Essay on road accident in Hindi
Mitra ko Chot Lagne par Samvedna Patra in Hindi
Police Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra in Hindi
Apna Swasth Thik Hone Par Mitra ko Patra in Hindi
Thank you for reading the Letter on missing cycle Hindi. Send your feedback through the comment box.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।