Digital India Essay In Hindi डिजिटल इंडिया निबंध
|Read Digital India Essay in Hindi language. Long Digital India Essay in
Digital India Essay in Hindi 300 Words
प्रधानमंत्री की एक बैठक के दौरान 7 अगस्त 2014 को डिजिटल इंडिया का प्रोग्राम शुरू किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य था डिजिटल रूप से सशक्त भारत और ज्ञान अर्थव्यवस्था, जिसको अंग्रेजी भाषा में “Knowledge based economy” बोलते है, बनाने वाला एक कार्यक्रम “डिजिटल इंडिया” है। दिल्ली के इंदिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम में 1 जुलाई (बुधवार) 2015 को इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस के 3 मुख्य घटक (factor) है जिस पर डिजिटल इंडिया खड़ा है – पहला घटक “डिजिटल अवसरचना का निर्माण करना”, दूसरा “इलेक्ट्रॉनिक रूप से सरकारी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना”, जिससे सभी कागजी कार्यवाही खत्म हो जाएगी और तीसरा घटक है “डिजिटल साक्षरता”, जिससे लोगों को “इंटरनेट, वेबसाइट, ऐप्स” के बारे में पता चलेगा। इन्ही तीनो घटको पर डिजिटल इंडिया खड़ा हुआ है। वर्ष 2019 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य है।
भारत देश को और सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया का निर्माण किया गया जिसके तहत इंटेरेंट की स्पीड और (IT) क्षेत्र में नोकरियो को बहुत बढ़ावा मिला। डिजिटल इंडिया प्रधान-मंत्री मोदी का वो सपना है जिससे भारत में डिजिटल क्रांति ला दी।
हर चीज मोबाइल और कंप्यूटर के जरिये होगी। हस्पताल से लेकर पढ़ाई, बैंक सब कुछ ऑनलाइन होगा इस प्रोग्राम के फायदे – सरकारी और आम आदमी के बीच दूरिया कम होगी, सब कुछ ऑनलाइन होने की वजह से भ्रस्टाचार कम होगा, सब का सरकारी काम समय पर होगा और भाग-दौड़ से मुक्ति मिलेगी। इस डिजिटल इंडिया के तहत सड़क हाईवे के तर्ज पर ब्रॉडबैंड हाईवे से देश के शहरों को जोड़ा जायेगा, सार्वजानिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम के तहत इंटरनेट की सेवाएं दी जाएँगी, इ-गवर्नेंस तकनीक के माध्यम से शाशन प्रशाशन में सुधर लाया जायेगा, इ-क्रांति से विभिन सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से लोगो को मुहईया कराया जायेगा, सूचना प्रद्योगिकी के जरिये अधिक नोकरिया पैदा होंगी, अर्ली हार्वेस्ट प्रोग्राम के तहत स्कूल तथा कॉलेज की अटेंडेंस में सुधर आएगा।
हलाकि डिजिटल इंडिया के रास्ते में चुनोतिया भी बहुत है क्योकि अभी भी देश की ज्यादातर जनसँख्या इंटरनेट की पहुँच से बहुत दूर है और साथ ही गरीब तबके के लोग इंटरनेट के खर्च को नहीं उठा सकते।
Digital India Essay in Hindi 500 Words
डिजिटल इंडिया
अब डिजिटल होगा जनजन – जब ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगा हाईस्पीड- इन्टरनेट कनेक्शन ।
परिचय
डिजिटल इण्डिया भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है। डिजिटल इण्डिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जुलाई 2015 को शुरु की गई थी।
“डिजिटल इंडिया का उद्देश्य, डिजिटल हो पूरा देश”
मुख्य भाग
इस कार्यक्रम से देश की करीब 2.5 लाख पंचायतों के समेत 6 लाख गाँव को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का लक्ष्य है और देश के दूसरे आवासीय इलाकों में तेज गति के इंटरनेट कनेक्शन को उपलब्ध कराने के लिये भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड द्वारा एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाएगी। सरकार द्वारा इस अभियान को 2019 तक पूरे भारत में डिजिटल सुविधाएँ प्रदान करने की योजना बनाई गई है।
“डिजिटल इंडिया का विस्तार, रोज़गार अवसर लाएगा अपार”
सरकार के अनुमान के अनुसार डिजिटल इंडिया योजना करीब 18 लाख नई नौकरियों को जन्म देगा। इससे देश में बेरोजगारी कुछ हद तक घटेगी। डिजिटल इंडिया के मुहिम से कागज़ों में लेखा-पढ़ी होने वाला समय भी बचेगा और कार्यालयों में लोगों की लंबी कतारों में कमी आएगी।
“कागज़ी काम होगा कम, डिजिटल होगा देश का जनजन”
डिजिटल इण्डिया मिशन से हानि तो कुछ नहीं है लेकिन इसमें लीगल फ्रेमवर्क, गोपनीयता का अभाव, डाटा सुरक्षा नियमों की कमी, नागरिक स्वायत्तता हनन, तथा भारतीय ई-सर्विलांस के लिए संसदीय निगरानी की कमी तथा भारतीय साइबर असुरक्षा जैसी कई महत्वपर्ण कमियाँ भी हैं।
निष्कर्ष
सरकार का यह उपक्रम, बनाए सेवाओं को सुगम।
डिजिटल इंडिया भारत सरकार के बहुउपयोगी कदम है जो की आगे चल के देश की हर कार्यालयों की काम काज में सहजता लाने की एक बड़ी पहल है। इससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान है। ये नागरिकों को डिजिटल सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। इससे लोगों का समय भी बचता है आज डिजिटल इंडिया कैंपेन के कारण देश को काफी लाभ मिला है, जैसे की कई सरकारी ऑफिस में डिजिटलीकरण digitalisation के कारण काम ने रफ्तार पकड़ी है तो आइए हम सब मिल के देश की डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में हिस्सा ले के देश के प्रति अपना फ़र्ज़ निभाएं।
Other Hindi Essay
Foreign Policy of India in Hindi
Thank you for reading Digital India essay in Hindi. Now you can send us your essay in your own 300 words through comment box section, along with feedback on Digital India essay in Hindi?
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।