द्विगु समास Dvigu Samas
|द्विगु समास (Dvigu Samas) – जिस शब्द का पहला पद संख्यावाची हो और समस्तपद समूह का बोध कराता हो, उसे द्विगु समास कहते हैं।
द्विगु समास Dvigu Samas in Hindi
जहाँ समस्तपद के पूर्वपक्ष में संख्यावाचक विशेषण होता है, वहाँ द्विगु समास होता है। जैसे –
सप्तसिंधु ( समस्तपद ), सप्त ( पूर्वपद ), सिंधु ( उत्तरपद ), सात सिंधुओं का समूह ( समास-विग्रह )
नवग्रह ( समस्तपद ), नव ( पूर्वपद ), ग्रह ( उत्तरपद ), नौ ग्रहों का समाहार ( समास-विग्रह )
पंचतत्व ( समस्तपद ), पंच ( पूर्वपद ), तत्व ( उत्तरपद ), पांच तत्वों का समूह ( समास-विग्रह )
त्रिनेत्र ( समस्तपद ), त्रि ( पूर्वपद ), नेत्र ( उत्तरपद ), तीन नेत्रों का समाहार ( समास-विग्रह )
समस्तपद और विग्रह
त्रिफला – तीन फलों का समाहार
तिरंगा – तीन रंगों का समाहार
नवग्रह – नव ग्रहों का समाहार
अष्टसिद्धि – आठ सिद्धियों का समाहार
पंचवटी – पंच वटों का समाहार
पंचतंत्र – पंच तंत्रों का समाहार
द्विगु – दो गौओं का समाहार
त्रिभुवन – तीन भुवनो का समाहार
चव्वनी – चार आनों का समाहार
दुराहा – दो राहों का समाहार
सप्ताह – सात दिनों का समाहार
पंजाब – पाँच आबों का समाहार
चौमासा – चार मासों का समाहार
शताब्दी – शत अब्दों का समाहार
चौराहा – चार राहों का समाहार
दोपहर – दो पहरों का समाहार
उपर्युक्त समस्त पदों में हमने देखा कि पूर्वपद संख्यावाची विशेषण है और समस्तपद समूह का बोध करा रहा है।
Thank you reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।