Essay on Blackboard in Hindi ब्लैक बोर्ड पर निबंध
|Read an essay on Blackboard in Hindi. ब्लैक बोर्ड पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 and 12. के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए ब्लैक बोर्ड पर निबंध हिंदी में।
Essay on Blackboard in Hindi ब्लैक बोर्ड पर निबंध
Essay on Blackboard in Hindi 150 Words
ब्लैक बोर्ड स्कूल, कालेज, टयूशन सैन्टर और अन्य शिक्षा संस्थानों में पाया जाता है। ब्लैक बोर्ड पर अध्यापक सभी को इकठे लिख कर पढ़ते है। ब्लैक बोर्ड फलैट लकडी का टुकड़ा होता है। इसका आकार आमतौर पर आयत या वर्गकार होता है। इसकी सतह का रंग गाढा होता है जैसे काला रंग, ताकि जो भी चाक के साथ लिखा हो उस पर दिखाई दें। हमारी कक्षा में एक बड़ा ब्लैक बोर्ड है, जो की कक्षा के बीचो-बिच लगा हुआ है ताकि सब बच्चे आसानी से देख सके और आसानी से पढ़ सके। उसका रंग काला है। यह लकड़ी से बना है।
यह दीवार पर लगा होता है। यह हमारे अध्यापक की मेज के पास है। इसका उपयोग लिखने में होता है। इस पर चाक की मदद से लिखा जाता है। ब्लैक बोर्ड के पास एक डस्टर होता है जिसका इस्तेमाल ब्लैक बोर्ड पर लिखे हुए को मिटाने के लिए किया जाता है। मुझे अपनी कक्षा का ब्लैक बोर्ड बहुत पसंद है।
More Essays
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।