मेरे भाई पर निबंध Essay on My Brother in Hindi

Short essay on My Brother in Hindi language. मेरे भाई पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मेरे भाई पर निबंध हिंदी में।

Essay on My Brother in Hindi

hindiinhindi Essay on My Brother in Hindi

Essay on My Brother in Hindi 150 Words

मेरे बडे भाई का नाम पंकज है। वह 12 साल का है। वह कक्षा 6 में पढता है। वह मेरा प्यारा भाई है। वह मेरी देखभाल करता है। वह बहुत बुद्विमान है। वह हमेशा स्कूल में प्रथम श्रेणी लाता है। वह मेरी पढाई करने में मेरी मदद करता है। हम एक दूसरे के साथ झगडते नही है। वह जब गुस्सा होता है जब मैं उसकी कोई चीज छेडता हूं, लेकिन उसके कुछ देर बाद हम फिर से दोस्त बन जाते है। वह मेरे साथ मिठाई व चॉकलेट बॉटता है।

उसके कई दोस्त है और वह सारे हमारे घर में हमारे साथ खेलने के लिये आते है। वह लूडो और केरम खेलना बहुत पसंद करता है। जब भी हमारे माता पिता कई बाहर जाते है तो वह मेरा ध्यान रखता है। वह मुझे बहुत सुन्दर कहानियॉ सुनाता है। हम टी वी पर अपने पसंदीदा धारावाहिक देखते है। वह स्कूल के खेलों में भी भाग लेता है। वह केवल मेरा भाई ही नही बल्कि एक अच्छा दोस्त भी है मैं अपने भाई से बहुत प्यार करता हूँ।

More related links

Appreciation Letter to Brother in Hindi

Vyayam Par Patra

Sister Marriage Invitation Letter in Hindi

Essay on Sister in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *