Essay on Clock in Hindi घड़ी पर निबंध
|Read an essay on Clock in Hindi. घड़ी पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए घड़ी पर निबंध हिंदी में।
Essay on Clock in Hindi – घड़ी पर निबंध
Essay on Clock in Hindi 100 Words
हमारे दैनिक जीवन में घड़ी एक बहुत महत्वपूर्ण उपकरण है। यह हमें समय बताती है। हमारे घर पर यह दीवार पर लटकी हुई है। यह हर घंटे पर आवाज करती है। मेरे पास एक बडी घड़ी है जिसको मेरे पिता जी इसे बाजार से लाये थे। इसकी कीमत 500 रूपये है। इसका डायल सोने के रंग का है। इसके अंक भी सोने के रंग के है। इसकी सुईयों में भी सोने के रंग की लकीरे है। वे रात में चमकती है, इसलिए रात में और भी अच्छी लगती है।
मेरी घड़ी मेरे लिए बहुत ही मददगार है। यह मुझे नियमित और समयनिष्ठ रखती है। मैं स्कूल जाने में कभी लेट नही होता हूँ। मेरी घड़ी रात और दिन चलती है। मैं घड़ी की तरह सक्रिय होना चाहता हूँ। मुझे मेरी घड़ी बहुत पसंद है।
Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi
Iraq on the path of Vietnam Essay in Hindi
Pratham aane par mitra ko badhai patra
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।