Essay on Cricket in Hindi क्रिकेट पर निबंध
|Essay on Cricket in Hindi Language. क्रिकेट पर निबंध। Today we are going to discuss
Essay on Cricket in Hindi
Essay on My Favourite Game Cricket in Hindi 500 Words
खेल कई प्रकार के होते हैं। कक्ष के भीतर खेले जाने वाले खैलों को इनडोर गेम्स कहा जाता है, जबकि मैदान पर खेले जाने वाले खेल आउटडोर गेम्स कहलाते हैं। अलग-अलग प्रकार के खेल व्यायाम के महत्त्वपूर्ण अंग है। अतरू अपनी रुचि एवं शारीरिक क्षमता के अनुकूल ही खेलों का चयन करना चाहिए। खेलकूद आज विभिन्न राष्ट्रों के मध्य सांस्कृतिक मेल-जोल बढ़ाने का एक उत्तम माध्यम बन गया है। मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है। आधुनिक युग में इस खेल को अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व प्राप्त है। भारत में यह खेल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस खेल से लोगों को अद्भुत लगाव है। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या नवयुवक, सभी इसके दीवाने हैं।
क्रिकेट का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था। यह खेल नियमानुसार सर्वप्रथम 1850 में गिलफोर्ड नामक विद्यालय में खेला गया था। क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 1877 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में खेला गया था। भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैण्ड के विरुद्ध सन् 1932 में खेला था। टेस्ट मैच पाँच दिनों का होता है। जो दो पारियों में खेला जाता है। टेस्ट मैच के अलावा यह खेल चार दिवसीय, तीन दिवसीय, एक दिवसीय भी होता है। आजकल एक दिवसीय क्रिकेट मैच तथा ट्वेंटी-20 मैच अधिक लोकप्रिय हो गया है। टवेंटी-20 मैच तीन-चार घंटे में ही समाप्त हो जाता है।
क्रिकेट का खेल बड़े से अंडाकार मैदान में खेला जाता है। मैदान के मध्य में स्थित पिच या विकेट-स्थल इस खेल का केन्द्र-बिन्दु होता है। पिच के दोनों तरफ बराबर दूरी पर तीन डंडे गाड़ दिए जाते हैं, जिन्हें विकेट कहते हैं। इस खेल में दो टीमें होती हैं। प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। खेल आरंभ होने पर एक टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हैं तथा दूसरी टीम के खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण करते हैं। जीत-हार का फैसला रनों के आधार पर होता है। खेल के निर्णायक को अंपायर कहा जाता है जो खेल के दौरान विकटों के पीछे खड़ा होता है।
आरंभ में क्रिकेट को राजा-महाराजाओं या धनाढ्य लोगों का खेल कहा जाता था। वे अपने मन बहलाव के लिए यह खेल खेला करते थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हॉकी को राष्ट्रीय खेल का दर्जा दिया गया, परंतु हॉकी के साथ-साथ क्रिकेट भी लोकप्रिय होता चला गया। इस खेल में समय और धन अधिक लगता है फिर भी आज यह शहरों से लेकर गाँवों तक प्रसिद्धि पा चुका है। इसकी लोकप्रियता इस बात से सिद्ध होती है कि जहाँ-जहाँ भी यह खेल होता है, जनसमूह मैदान की ओर उमड़ पड़ता है। अब तो क्रिकेट के खिलाड़ियों को सिनेमा स्टार की तरह प्रसिद्धि और पैसा दोनों मिलता है। मैं भी बड़ा होकर अपने देश की टीम में खेलना चाहता हूँ। क्रिकेट मेरा शौक है, मेरा जनन है।
मैं इसमें अपना भविष्य बनाना चाहता हूँ। हार या जित तो सिर्फ एक वक्त होगा, पर खेलने से आजीवन हमारा शरीर स्वस्थ होगा…
Essay on Cricket in Hindi in 500 Words
भारत में क्रिकेट सबका पसंदीदा और बहुत प्रसिद्ध खेल है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी क्रिकेट के दीवाने हैं क्योंकि यह बहुत ही रोमांच भरा खेल है। इस खेल की कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती कि कौन सी टीम जीत जाएगी या हारेगी। अंतिम समय तक रोमांच रहता है जो सभी का उत्साह बढ़ाता है। सभी की अपनी टीम होती है जिसे वह जितना देखना चाहते हैं और मैच अंक अंत तक देखते हैं जब तक खेल का कोई परिणाम प्राप्त ना हो जाए। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की मैदान में बहुत भीड़ होती है।
युवा लड़के क्रिकेट खेल के से बहुत प्रभावित हो रहे हैं और हर कोई एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहता है। हम सब भी शाम को एक बड़े मैदान में क्रिकेट खेलने जाते हैं। क्रिकेट भले ही भारत का खेल नहीं है पर फिर भी इसे पूरी खुशी और उत्साह से खेला जाता है। भारत के इलावा इसे और भी अन्य देशों में खेला जाता है जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान आदि।
क्रिकेट एक आसान खेल नहीं है पर फिर भी इसके नियम कानूनों को नियमित अभ्यास करके इस खेल को सीखा जा सकता है। क्रिकेट खेलने 11 – 11 खिलाड़ियों की 2 टीमें होती है। मैच शुरू होने से पहले एक सिक्का उछाला जाता है जिससे यह तय किया जाता है कि पहले कौन बल्लेबाजी करेगा और कौन गेंदबाजी। इस खेल में दो मुख्य खिलाड़ी होते हैं – एक बल्लेबाज और दूसरा गेंदबाज। बल्लेबाज आउट होने तक अपनी पारी को खेल सकता है और गेंदबाज अपने पूरे ओवर तक गेंद फेंक सकता है, जिसमे 6 गेंदे होती है। उसके बाद पहली टीम बल्लेबाजी करती है और एक पारी खत्म होने के बाद गेंदबाजी वाली टीम बल्लेबाजी द्वारा दिए गए रनों का पीछा करती है। इस खेल के दो पहलू हैं हार और जीत, जो खेल को रोमांचक बनाती हैं। यह खेल और भी शानदार तब बन जाता है जब क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा बल्लेबाज के चौके छक्कों पर पूरे स्टेडियम को गूँजायमान कर देते हैं।
क्रिकेट मैच अब तीन अलग फॉर्मेट में खेला जाता हैं। पहला एक दिवसीय मैच – यह मैच 50-50 ओवर का होता है और इसे 1 ही दिन में खेला जाता है। जिसमें एक टीम पहले बल्लेबाजी करती है और दूसरी गेंदबाजी, फिर दूसरी टीम बल्लेबाजी और पहली गेंदबाजी करती है। जो अधिक रन बनाता है, वह टीम जीत जाती है। दूसरा टेस्ट मैच – यह मैच 5 दिनों में खेला जाता है, जिसमें दोनों टीमों को दो-दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। जो टीम ज्यादा रन बनाती है, वह जीत जाती है। तीसरा और सबसे मज़ेदार टी-20, जिसमे सिर्फ चौके और चक्को की बरसात होती है। खेला तो इसे एक दिवसीय मैच की तरह ही जाता है, बस 50 ओवर की बजाए 20 ओवर का मैच होता है।
Other Hindi Essay
Essay on My Favourite Ball in Hindi
Essay on Importance of Sports in Hindi
Thank for reading Hindi essay. Now you can send us your essay in 250 to 350 words through comment box. Let us know how was essay on Cricket in Hindi?
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।
अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.