बागीचे पर निबंध – Essay on Garden in Hindi

बागीचे पर निबंध – Essay on Garden in Hindi (Bagicha Essay in Hindi) – Know information about Garden in Hindi. Today we are sharing Garden essay in Hindi language.

Essay on Garden in Hindi

बागीचे पर निबंध – Essay on Garden in Hindi

Essay on Garden in Hindi 200 Words

बगीचा एक बहुत ही सुंदर और मनमोहक स्थान होता है। जहां पर हरी- हरी घास और सुंदर-सुंदर फूल होते हैं। बगीचे में कई तरह के पेड़,पौधे,फल, फूल आदि लगे होते हैं। जो हमारे मन को अपने ओर आकर्षित करते हैं। बगीचे में रंग-बिरंगे फूल लगे होते हैं। जिस पर तितलियां भंवरे मंडराते रहते हैं,जो देखने में बहुत ही अच्छा लगता है। बगीचे में हमें सुबह और शाम जाना चाहिए और टहलना चाहिए। बगीचे में टहलने से हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। बगीचा में जाना बच्चों को भी बहुत अच्छा लगता है क्योंकि वहां पर बच्चे झूला झूलते हैं और कई तरह के खेल खेलते हैं।

बगीचे कई प्रकार के होते हैं जैसे फलों का बगीचा, फूलों का बगीचा और टहलने के लिए बगीचा। बगीचे में प्रकृति का सौंदर्य देखकर मन एकदम हल्का हो जाता है। हमें बगीचों को साफ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। हमें अपने घर में । भी बगीचा जरूर लगाना चाहिए। बगीचा एक बहुत ही अच्छी जगह है । जहां पर लोग बैठने जाते हैं,टहलने जाते हैं,घूमने जाते हैं,बच्चे खेलने जाते हैं । अतः बगीचा हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *