दादा दादी पर निबंध Essay on Grandparents in Hindi
|Esay essay on Grandparents in Hindi. नाना नानी दादा दादी पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 and 10 के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए दादा दादी पर निबंध हिंदी में।
Essay on Grandparents in Hindi मेरे दादा दादी पर निबंध
Essay on Grandparents in Hindi 200 Words
मेरे दादा-दादी बहुत प्यारे है। मेरी दादी बहुत अच्छी है। मैं उनको दादी कहता हूँ। उनका नाम पार्वती है। वह बहुत चुस्त है। वह हमेशा मुस्कराती रहती है। हर रोज वह नहाती है और नहाने के बाद भगवान से प्रार्थना करती है। वह हमेशा भगवान की पूजा करती है। वह मुझे सुबह जल्दी उठाती है और वह मेरे स्कूल में जाने के लिए तैयार होने में मेरी मदद करती है। जब भी मैं स्कूल से आता हूँ वह मेरे साथ दोपहर का खाना खाती है। रात को वह मुझे सुन्दर कहानियॉ सुनाती है। मै अपनी दादी से बहुत प्यार करता हूँ।
मेरे दादा जी बहुत अच्छे है। मैं उन्हे दादू कहता हूँ। उनका नाम राम कुमार है। वह बहुत चुस्त है। वह सुबह जल्दी उठ जाते है और धूमने के लिए जाते है। हर रोज वह नहाते है और भगवान से प्रार्थना करते है। वह मेरी पढ़ाई करने में मेरी मदद करते है। वह मेरे साथ घर के अन्दर खेले जाने वाले खेल जैसे लूडो और केरम खेलते है। शाम को मैं और दादू बाजार से सब्जियाँ लेने जाते है। मैं अपने प्रिय धारावाहिक दादू के साथ देखता हूँ। मैं अपने दादू से बहुत प्यार करता हूँ।
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।
You are the best in hindi . I read your essay it’s good. Thanks! for my help.