Essay on Mother in Hindi माँ पर निबंध
|Essay on mother in Hindi for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए माँ पर निबंध। You can get questions like meri maa
If you want we can add emotional speech on mother in Hindi and 10 lines on mother in Hindi.
Essay on Mother in Hindi
Essay on My Mother in Hindi 100 Words
मेरी माँ का नाम मानसी है। मेरी माँ सबसे अच्छी है। वो मुझसे बहुत प्यार करती है। वो सुबह सबसे पहले उठ जाती है और सबके लिए स्वादिस्ट खाना बनती है। वो घर में सबका ध्यान रखती है।
वो मेरी गुरु भी है जिससे मुझे शिक्षा मिलती है, जिससे मैं एक अच्छा इंसान बन सकू। मेरी माँ मेरी आदर्श है। मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मैं अपनी माँ को बहुत प्यार करती हूँ। मेरी माँ ईश्वर द्वारा दिया गया वरदान है। मैं भगवान का धन्यवाद करती हूँ कि उन्होंने मुझे सबसे अच्छी माँ दी।
Essay on My Mother in Hindi 150 Words
मेरी माँ का नाम आरती है। वह बहुतही प्यारी और हसमुख है। मेरी माँ हर सुबह सबसे पहले उठ जाती है। वह घर में सबके लिए स्वादिष्ट खाना पकाती है। मेरी माँ हर रोज मुझे स्कूल जाने के लिये तैयार करती है। पढाई के साथ साथ वह मुझे सही मार्ग पर चलने की सिख भी देती है। मेरी माँ हमारे पूरे परिवार का अच्छा ख्याल रखती है। वह परिवार की खुशी में ही अपनी खुशी मानती है। अगर कभी मैं बीमार पड़ती हूँ तो वह रात भर जागती है और भगवान से मेरे ठीक होने की प्रार्थना करती है।
मेरी माँ मेरी अच्छी दोस्त भी है। अगर कभी मैं दुखी हो जाऊं तो वह प्यारी बातें बताकर मेरे चेहरे पर मुस्कराहट लाती है। मैं अपनी माँ से बहत प्यार करती हूँ और अपने आप को भाग्यशाली समझती हूँ की भगवान ने मुझे इतनी प्यारी माँ दी है।
Essay on Mother in Hindi 300 Words
“माँ और बेटे का इस जग में है बड़ा ही निर्मल नाता, पूत कपूत सुने है पर न सुनी कुमाता” ये वाक्य ही हमें माँ के बारे में बता देता है.
मेरी माँ बहुत सुन्दर है और हमारे जीवन में देखभाल करती है। वह हर समय हमारी जरूरतों की देखरेख करती है। वह बहुत ही सीधी सादी है। वह सवेरे जल्दी उठ जाती है। वह स्नान करके भगवान से प्रार्थना करती है। वह बहुत ही सक्रिय है। वह हमेशा खुश रहती है। वह सुबह हमें आवाज देकर बिस्तरे से उठाती है और रात को सुन्दर कहानियॉ सुनाती है। वह हमें स्कूल जाने के लिए तैयार करती है और हमें बढिया नाश्ता देती है। वह हमारे लिये खाना बनाने में ज्यादातर समय व्यतीत करती है। वह दोपहर का खाना भी देती है। हमारे घर में हमारे रिश्तेदार और दोस्त आते है वह उनके लिये भी खाना बनाती है। वह हमारी सारी जरूरतों में हमारा ध्यान रखती है जैसे कि वह पढाई में हमारी मदद करती है। वह हमारी पढ़ाई में हमारी मदद भी करती है। वह हमारे स्कूल का काम करने में हमारी मदद करती है।
मेरी माँ एक बहुत व्यस्त महिला है। वह सारे घर का काम देखती है। वह हमारे कपडे भी घोती है। मैं घर के काम में अपनी माँ का हाथ बटाता हूँ। जब भी हमारे यहाँ मेहमान या रिश्तेदार आते है तब मैं भी घर के काम में अपनी माँ का हाथ बटाता हूँ और जब भी मेहमान या रिश्तेदार वापस चले जाते है, तो उनके साथ सारा सामान सही जगह में रखने में मदद करता हूँ।
माँ अपने बच्चे से बहुत प्यार करती है मगर जब उन्हें पता चलता है की बच्चा गलत रास्ते पर चल रहा है तो माँ एक गुरु की तरह उसे अपने पास बुला कर प्यार से समझाती है और अगर बच्चा न समझे तो जरूरत पड़ने पर उसे दो हाथ भी लगा देती है।
More Essay in Hindi
Essay on Mother Teresa in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।