मेरी कक्षा का कमरा पर निबंध Essay on My Classroom in Hindi
|Short essay on My Classroom in Hindi. मेरी कक्षा का कमरा पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मेरी कक्षा का कमरा पर निबंध हिंदी में।
Essay on My Classroom in Hindi – मेरी कक्षा का कमरा पर निबंध

Essay on My Classroom in Hindi 150 Words
मेरा स्कूल तीन मंजिला इमारत है और मेरी कक्षा स्कूल की पहली मंजिल पर है। मेरा कक्षा का कमरा बहुत ही सुन्दर है। मेरी कक्षा इसमें बैठती है। यह 25 फुट लम्बा और 15 फुट चौडा है। इसके तीन दरवाजे है। इसमें दो रोशनदान है। इसमें चार खिडकीयॉ है। इसमें दो बडे पंखे लगे हुये है। इसमें एक बडा श्याम पट भी है। इसमें एक बडी मेज और एक कुर्सी अध्यापक के लिये है। छात्रों के बैठने के लिए 18 बेंच हैं दो छात्र एक बेंच पर एक साथ बैठ सकते हैं।
मेरी कक्षा के अन्दर पच्चीस मेज ओर कुर्सीयॉ है। इसमें स्वतन्त्रता सेनानीयों की फोटो भी लगी हुई है। मेरी कक्षा में एक भारत का बडा नक्शा लगा हुआ है। मेरी कक्षा का कमरा बहुत ही साफ सुथरा है। मै अपनी कक्षा का कमरा बहुत पसंद करता हूँ।
More Essay in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।
very nice