Essay on My Favourite Toy Car in Hindi मेरा प्रिय खिलौना कार पर निबंध

Short essay on My Favourite Toy Car in Hindi language. मेरा प्रिय खिलौना कार पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 and 10 के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए हिंदी में।

hindiinhindi Essay on My Favourite Toy Car in Hindi

Essay on My Favourite Toy Car in Hindi 150 Words

मेरे पास कई खिलौने है मगर मेरा प्रिय खिलौना मेरी कार है। यह एक रिमोट कार है, जो रिमोट पर लगे बटन से चलती है। इसका रंग हरा और पीला है। यह बहुत सुन्दर कार है। मैं अपने खाली समय में इसके साथ खेलता हूँ। मेरे बडे भाई ने मुझे मेरे जन्मदिन पर दी थी।

इसकी दो हैड लाईट है। मेरी कार में दो आगे और दो सीट पीछे है। इसके चार पहिये है। यह एक अद्भुत कार है। यह बहुत तेज चलती है। इसकी बेट्री चार्ज वाली है। इसका वजन हल्का है क्योकि ये प्लास्टिक से बनी हुई कार है। दूर से देखने से ये बिलकुल असली कार की तरह दिखाई देती है। मेरे दोस्त भी मेरी कार को पसंद करते है। वह मेरे घर पर मेरी कार चलाने आते है। मुझे कार के साथ खेलना बहुत पसंद है। मेरी कार मुझे बहुत पसंद है।

More Essay in Hindi

Essay on My Favourite Toy Barbie Doll in Hindi

Essay on My Favourite Toy Teddy Bear in Hindi

Essay on Bicycle in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *