Essay on Nationalism In Hindi राष्ट्रवाद पर निबंध

Read an essay on Nationalism In Hindi language. Short Essay on Nationalism in Hindi language. We have written Nationalism essay in Hindi for classes 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. राष्ट्रवाद पर निबंध।

hindiinhindi Essay on Nationalism In Hindi

Essay on Nationalism In Hindi

राष्ट्रवाद पर निबंध

अपने देश के प्रति लगाव और समर्पण को राष्ट्रवाद कहते हैं। भारत एक सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई विविधता वाला देश है जहा राष्ट्रवाद की भावना सर्वोपरि है। राष्ट्रवाद ही संस्कृति की विभिन्नताओं के बावजूद ही सभी देश वासियो को एक सूत्र में बांधकर रखता है। हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर के सभी देशों में राष्ट्र की तुलना मां से की जाती आ रही है क्योंकि जिस प्रकार मां अपने बच्चों का पालन पोषण करती है ठीक उसी प्रकार एक राष्ट्र भी अपने नागरिकों के जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

हम राष्ट्रवाद की वजह से ही इन जातिगत और धार्मिक विभाजनों के मतभेदों से मुक्ति पानी में कामयाब हुए हैं क्योंकि जब भी कहीं दो देशों में युद्ध की स्थिति पैदा होती है तो उन देशों के सभी नागरिक एकजुट हो कर देश के हित के बारे में अपने देश के सेनाओं का साथ और हौसला अफजाई करते हैं। देश की एकता और राष्ट्रवाद की वजह से ही नागरिक अपने देश के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटते। यही कारन है की सभी जाति, धर्म और क्षेत्रीयता की संकीर्ण मानसिकता से उपर उठकर राष्ट्रवाद की भावना ही देश को एक सूत्र में बांधती है।

दुनिया भर के किसी भी देश की प्रगति के लिए उसके नागरिकों में राष्ट्रवाद की भावना जरूर होनी चाहिए, अन्यथा वह देश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता। अगर वो खुद ही आपस में छोटी-छोटी बातो में लड़ते-झगड़ते रहेंगे तो युद्ध के समय दूसरे देश का सामना कैसे करेंगे। एक पुरानी कहावत है – अगर दो भाई आपस में झगड़ते रहेंगे तो तीसरा उन दोंनो भाइयो को नुकसान करके खुद आगे बढ़ जायेगा। राष्ट्रवाद की महत्वता को समझते हुए पूरे विश्व की सभी सरकारें अपने-अपने देश में राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन करती आ रही है, इन कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है और देश के बड़े मुद्दे जैसे की राष्ट्रवाद पर भाषण दिए जाते है।

Other Hindi Essay

Essay on Socialism And Gandhianism in Hindi

Essay on Independence Day in Hindi

Essay on Republic Day in Hindi

Essay on Untouchability in Hindi

Gautam Buddha in Hindi

Thank for reading. Now you can send us your essay in your own 300 words through comment box section. Didi you like reading Nationalism essay in Hindi let us know?

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *