मेरे पेन पर निबंध Essay on Pen in Hindi for Kids
|Short essay on Pen in Hindi. मेरे पेन पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मेरे पेन पर निबंध हिंदी में।
पेन पर निबंध
Essay on Pen in Hindi 150 Words
पैन लिखने और काम करने के लिए बना है। चाहे ये क्लास का काम हो या फिर आफिस का काम हमें उसके लिए पैन ही इस्तेमाल करना पडता है। पैन कई प्रकार के बाजार में आते है। मैं अच्छा दिखने वाला पैन रखना पसंद करता हूँ। मेरा पैन स्याही वाला पैन है। यह मेरा पैन है। यह प्लास्टिक से बना हुआ है। इसकी एक नीब भी है। इसका रंग काला है पर यह लिखता नीला है। इसके ढक्कन का रंग सिल्वर है।
मै हमेशा इस पैन से लिखता हूँ। चाहे वो स्कूल हो या घर मैं, इसको हमेशा इस्तेमाल करता हूँ। इसकी कीमत केवल 35 रूपये है। मैं अपने पैन की सफाई एक हफते में करता हूँ। मुझे अपना पैन बहुत पसंद है। मेरा पैन मेरे लिए खास है। हमें हमेशा अपने पैन का ध्यान रखना चाहिए।
Suggestion Letter for Public Issue in Hindi
Unity is Strength Story in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।