Essay on Picnic in Hindi पिकनिक पर निबंध

Today we are sharing Essay on Picnic in Hindi पिकनिक पर निबंध because many students want this essay for their assignments. Read Essay on Picnic in Hindi पिकनिक पर निबंध.

Essay on Picnic in Hindi

पिकनिक पर निबंध Essay on Picnic in Hindi

Essay on Picnic in Hindi 150 Words

हमारे नगर से दूर एक नहर है। उसके किनारे एक सुंदर बगीचा है। एक दिन मैने और मेरे मित्रों ने वहाँ पिकनिक पर जाने का निश्चय किया। हमने पिकनिक पर जाने से एक दिन पहले सारी तैयारी कर ली। हमने कुछ फल तथा मिठाइया खरीदी व खाने का अन्य सामान भी साथ में रख लिया। हम 10 बजे के आसपास वहाँ पर पहुँचे तथा एक पेड़ के नीचे अपनी बैठक जमाई। वहाँ पर चाय, कॉफी व कोल्ड-ड्रिंक्स की दुकाने थी।

अत: हम सभी ने पहले चाय का आनंद लिया फिर कुछ समय तक वह पर एक कार्यक्रम देखा। इसमें हम सब को बहुत मज़ा आया। इसके बाद हमने फल व मिठाइयाँ खाई। हम सभी ने बारी बारी से गाना गाया। वहाँ पर और भी बहत से लोग थे। उस दिन मौसम भी बहुल अच्छा था। गपशप करते हुए व खाते-पीते पूरा दिन निकल गया। शाम होने पर हम सभी अपने-अपने घरों की तरफ चल पडे। यह एक यादगार पिकनिक थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *