Essay on Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi जन धन योजना पर निबंध
|Essay on Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi. जन धन योजना पर निबंध। Long essay on PM Jan Dhan Yojana in
Essay on Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi 400 Words
Jan Dhan Yojana essay in Hindi
प्रधानमंत्री जन धन योजना – “मेरा खाता भग्य विधाता”
परिचय
प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 को तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस परियोजना की औपचारिक शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने सभी बैंको को इ-मेल भेजा जिसमें उन्होंने ‘हर परिवार के लिए बैंक खाता’ को एक ‘राष्ट्रीय प्राथमिकता’ घोषित किया।
मुख्य भाग
प्रधानमंत्री जन धन योजना गरीबी को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिससे उनमें बचत की भावना का विकास हो और साथ-साथ उनमें भविष्य की सुरक्षा का एक अहम भाव भी जागे। भारत एक ऐसा देश है जो भामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की पिछड़ेपन की स्थिति के कारण अभी भी विकासशील देशों में गिना जाता है।
इस योजना के अंतर्गत सात करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री जन धन योजना में भाग लेने और बैंक खाता खोलने के लिए बैंकों में घोषणा की। प्रधानमंत्री जन धन योजना के उद्घाटन के दिन ही एक करोड पचास लाख खाते खोले गये थे।
जन धन योजना के लाभ
- इस योजना में 1 लाख रुपए का बीमा होगा जो विपत्ति के समय परिवार के बहुत काम आएगा।
- हर परिवार की महिला के लिए 5000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
- योजना के तहत 30,000 रुपए तक का जीवन बीमा व्यक्ति को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्ते पर देय होगा।
- जन धन योजना के तहत खाता धारी छ: महीने के अन्तराल में 5000 रूपए की राशि को सीधे बैंक से लोन के रूप में प्राप्त कर सकता है।
योजना के तहत खाताधारी को भी रुपे कार्ड की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह कार्ड भी अन्य एटीएम कार्ड की तरह ही काम करता है।
निष्कर्ष
ये बहुत जरुरी है कि पैसा बचाने की आदत के बारे में लोगों के बीच जागरुकता बढ़े, जिससे भविष्य में कुछ बेहतर करने के लिये वो स्वतंत्र हों और उनके भीतर कुछ विश्वास बढ़े। बचत किये गये पैसों की मदद से वो बुरे दिनों में बिना किसी के सहारे अपनी मदद कर सकते हैं। जब हरेक भारतीय के पास अपना बैंक खाता होगा तब वो पैसों की बचत के महत्व को ज्यादा अच्छे से समझ सकेंगे।
Essay on Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi 500 Words
70 साल पहले देश को राजनीतिक आजादी को मिली लेकिन देश की जनता आर्थिक आजादी का सपना देखती ही रही है। देश तेजी से विकास के पथ पर दोढा भी, लेकिन यहां भी “इंडिया” बनाम “भारत” की खाई चौड़ी होती रही। आर्थिक समावेशन के नारे तो खूब उछले लेकिन नीतिघट की विकलंकता दंश ने कुछ होने नहीं दिया। लेकिन इतिहास ने करवट ली, 15 अगस्त 2014 को जब लाल किले से इस प्राचीन योजना “जन धन योजना” की घोषणा हुई। आज़ादी के पर्व पर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी बहुत ही बड़े संकल्प के साथ आये, जिसके मध्यान से देश के गरीब से गरीब लोग बैंक खाते की सुविधा से जुड़े। इस ऐलान के महज 13 दिन बाद ( 28 अगस्त 2014) को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत हो गई। सरकार ने देश के सशक्तिकरण के लिए आर्थिक समावेशन से आगे बढ़कर नयी इबारत लिखी है।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि “जन धन योजना के साथ सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा और स्टैंड अप इंडिया के जरिये हमने करोड़ों लोगों के सपनों को पंख दिए है”। विकास की दौड़ में पीछे रह गए करोड़ों लोग अब जनधन योजना से वो ना सिर्फ औपचारिक, आर्थिक व्यवस्था के अंग बने, बल्कि वह उन योजनाओं के दायरे में भी आ गए जहां पारदर्शिता है और स्वाबलंबन है। इसमें डीबीटी, खाद्य सुरक्षा, एल पी जी (एलपीजी), बिमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओ तक सीधी पहुंच भी बनाई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने अपने सन्देश में इसी सशक्तिकरण को एक बार फिर लेखांकित किया और कहा “जन धन क्रांति ने गरीबों के सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई है और डीबीटी को सही मायने में जमीन पर उतारा है। पिछले 3 सालों में जन धन योजना ने लोगों को बैंकिंग तंत्र से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
देश के करोड़ों परिवारों की पहली बार बैंकों से जोड़ने वाली जनधन योजना को अब 3 साल पूरे हो गए है। बैंकिंग सेक्टर में जुडी दुनिया की सबसे बड़ी योजना के तहत 3 वर्षो में करीब 30 करोड़ बैंक खाते खुले हैं जिनमें करीब 15 करोड़ खाते महिलाओं के है और 17 करोड़ से ज्यादा खाते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के हैं। जन धन योजना के तहत अब तक 65 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा हुए है। सितंबर 2014 में जीरो बैलेंस खातों की 76 फीसदी संख्या थी जो घट कर 3 वर्षो में 21 फीसदी रह गयी, यानि की अब लोगों की बचत बैंको तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत 3.46 करोड़ लोगो ने और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लगभग 11 करोड़ लोगो ने बिमा का कवच लिया है।
इस योजना को को सफल बनाने के लिए बहुत सारे कार्यक्रमों को लागू किया गया है जहा बैंक खातों के महत्व के बारे में जागरुक बनाने के साथ ही बैंक खाता खोलने के फायदे और प्रक्रिया के बारे में उनको समझाने के कार्य शामिल है। लोग भी इन कार्यक्रमों के अंतर्गत इन में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है और अपने परिवार के साथ अपना अपना बैंक खाता खुलवा रहे है। जब हरेक भारतीय लोगों के पास अपना बैंक खाता होगा तब वो पैसों की बचत के महत्व को ज्यादा अच्छे से समझ सकेंगे।
Other Hindi Essay –
Narendra Modi Biography in Hindi
Essay on Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi
Thank for reading essay on Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi. Now you can send us your essay in your own 300 words through comment box section, along with feedback on how was essay on Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi was written?
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।
Awsome sir
Thank You ji..
Mahipal singh dagrouli amroha