गलती माफ़ी पत्र इन हिंदी Galti Mafi Patra in Hindi
|Write Galti Mafi Patra in Hindi. परीक्षाभवन में आप नकल करते हुए पकड़े गए। माफ़ी हेतु प्रधानाचार्या को पत्र लिखिए।
Galti Mafi Patra in Hindi
प्रधानाचार्या 27 अगस्त, 20।।।।
बालभारती विद्यालय
इंदिरा नगर, लखनऊ
विषय – नकल करते हुए पकड़े जाने पर माफ़ी हेतु प्रार्थना-पत्र
महोदया,
सुकृति जोशी ‘छठी-बी’ की छात्रा हिंदी परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ी गई। मैंने गलती की और इसके लिए मैंने अध्यापिका से माफ़ी भी माँगी तथा यह भी कहा कि आगे से किसी प्रकार की शिकायत का अवसर नहीं दूंगी। लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी तथा मेरी उत्तर-पुस्तिका छीन ली। मेरी पुस्तिका पर शून्य अंक भी लिख दिया। मेरा आपसे अनुरोध है कि जितना परीक्षा-पत्र में लिखा है उसके आधार पर अंक प्रदान कर मुझे कृतार्थ करें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि मैं भविष्य एसा काम कभी नहीं करूंगी। आशा है आप मेरी विनती पर ध्यान देंगी।
धन्यवाद।
भवदीया
सुकृति जोशी
More related topics
गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बिताई पर निबंध
मन के हारे हार है मन के जीते जीत पर कहानी
Pradhancharya ko Fees mafi hetu patra in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।