Gandhi Jayanti Speech in Hindi गांधी जयंती पर भाषण

Today we are going to discuss about Gandhi Jayanti Speech in Hindi/ गांधी जयंती पर भाषण Gandhi speech in Hindi. If you are going to give a Mahatma Gandhi Jayanti speech in Hindi. We have written Gandhi Jayanti speech in Hindi language in our own words. Speech on 2 October Gandhi Jayanti in Hindi in more than 400 words will help you bring uniqueness in our words. Mahatma Gandhi speech in Hindi for 2nd October.

Gandhi Jayanti Speech in Hindi
गांधी जयंती पर भाषण – Gandhi Jayanti Speech in Hindi

Gandhi Jayanti Speech in Hindi – गांधी जयंती पर भाषण

हम सभी को अपने जन्मदिन का बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता है और हम उसे खूब धूमधाम से मनाते भी हैं, लेकिन धरती पर एक इंसान ऐसे भी हुए हैं, जिनके जन्मदिन को पूरी दुनिया मनाती है। वे हैं, महात्मा गांधी यानी हम सबके प्यारे बापू।

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्तूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उन्होंने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया और इन्हीं सिद्धांतों पर चलकर हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी भी दिलवाई। देश की आजादी में उनके योगदान को याद रखने के लिए ही उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की तरह ही यह हमारा राष्ट्रीय पर्व भी है। राष्ट्रीय पर्व होने का मतलब यह है कि गांधी जयंती किसी खास राज्य का न होकर पूरे देश का त्योहार है।

इस दिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, दूसरे बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में राजघाट जाकर गांधीजी की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गांधी जयंती को राष्ट्रीय अवकाश रहता है। गांधी जयंती को बहुत धूमधाम से मनाने की बजाय बेहद सादगी से मनाया जाता है। इस दिन राजघाट पर प्रार्थना सभा होती है। बापू सभी लोगों को मानव संतान मानते थे और सभी से बराबर प्यार करते थे। उनकी इसी भावना का आदर करते हुए सभी लोग इसमें भाग लेते हैं। पवित्र किताबों से भजन और प्रार्थनाएँ गाई जाती हैं। उनके पसंदीदा भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वैष्णव जन’ तो जरूर ही गाए जाते हैं। राजघाट के अलावा लोग अपने घरों में भी भजन आदि गाकर, गांधीजी को याद करते हैं। टेलीविज़न, रेडियो और अखबार भी उनसे जुड़े कार्यक्रमों का प्रसारण करते हैं और उनके जीवन और सिद्धांतों के बारे में बताते हैं। पूरी दुनिया बापू के बताए सिद्धांतों और नियमों का आदर करती है। जून, 2007 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने गांधी जयंती को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की।

Related articles

Essay on Sweet Speech in Hindi

Teachers Day Speech in Hindi

Republic Day Speech in Hindi

Essay on India in 21st Century in Hindi

Adarsh Vidyarthi essay in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to write your review.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *