Guru Nanak Jayanti Essay in Hindi गुरु नानक जयंती पर निबंध
|We are sharing information about Guru Nanak Jayanti in Hindi (गुरु नानक जयंती). Read गुरु नानक जयंती पर निबंध Guru Nanak Jayanti Essay in Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12.
Guru Nanak Jayanti Essay in Hindi गुरु नानक जयंती पर निबंध
गुरु नानक जयंती पर सिख नए कपड़े पहनते है और गुरुद्वारों में जाकर माथा टेकते है। गुरु नानक जयंती की शुरुआत गुरूद्वारे में प्रभात-फेरी के साथ होती है और भजन गायन के साथ सारा दिन निकलता है। सिख उनकी प्राथना करते है और गुरु ग्रन्थ साहिब जी को श्रद्धांजलि देते है। हिन्दू और सीखो के इलावा अन्य अनुयायी भी इस पवित्र उत्सव का पालन करते है।
दिन की शुरुआत आसा-दी-वार और सिख शास्त्रों के भजन गायन से होती है। इस दिन सीखो की पवित्र पुस्तक गुरु ग्रन्थ साहिब जी को गुरूद्वारे में लगातार पढ़ी जाती है और सभी को लंगर खिलाया जाता है। इस दिन पूरे देश भर में मीठा पानी प्रसाद के रूप में वितरित होता है। लंगर गुरूद्वारे में ही त्यार किया जाता है और सभी पुरषो – महिलाओं को “कड़ाह प्रसाद” के साथ लंगर की पेशकश की जाती है।