Hair Growth Tips in Hindi बाल बढ़ाने के घरेलू नुस्खे
|Most people are suffering from hair fall. Today we are going to add some hair growth tips in Hindi at home to help you stop hair fall and fast hair growth tips in Hindi. These are some of the natural tips for hair growth in Hindi language or
Natural Hair Growth Tips in Hindi
आजकल की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में हमारी खुद की ज़िन्दगी कुछ ऐसी हो चुकी है कि हम अपना ध्यान ही नहीं रख पा रहे जबकि हमारा शरीर ही हमारा साथी है जो जीवन भर हमारा साथ देता है। तो ऐसे मे हमारा भी फ़र्ज़ बनता है कि हम अपने शरीर का भरपूर ख्याल रखे। वैसे तो बहुत चीज़े है जिनका ध्यान हमे रखना चाहिए पर आज हम बात करेंगे अपने बालों की। हमारा आज का विषय है कि आपकी बालों को कैसे ज्यादा चमत्कार और खूबसूरत बनाएं और साथ ही कैसे अपने बालों की समस्याओ को दूर भगाये।
उपाए के लिए हमे सामग्री चाहिए – “प्याज का रस”। प्याज का रस निकलने की लिए आप प्याज को कद्दूकस कर सकते है और फिर फिर एक कटोरी में प्याज का रस निकल लीजिए। प्याज के रस से अपने बालों को मसाज कीजिए और उसके बाद उसे बीस मिनट लगा रहने दीजिये। फिर सादे पानी से या शैम्पू से अपने बालों को धो लीजिए। आप देखेंगे की ऐसा करने पर आपके बाल न केवल चमकदार बनेगें बल्कि आपको बालों की छोटी-छोटी समस्याओ से भी छुटकारा मिलेगा।
इसके साथ ही हमे कुछ बातो का ध्यान भी रखना होता है जिससे की हमारे बालों का नुक्सान न हो। नहाते वक़्त कभी भी ठन्डे पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही नहाने की बाद कभी भी बालों को तोलिये की साथ रागढ कर साफ नहीं करना चाहिए। और अगर आप बालों को सुखाने की लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते है तो आधे मिनट से ज्यादा अपने बालों पर ड्रायर का इस्तेमाल ना करे क्योकि ज्यादा इस्तेमाल करने पर बाल रूखे और बेजान हो जाते है। साथ ही गीले बालों पर कंगी कभी न करे और हर वक़्त मुलायम कंगी का इस्तेमाल करे। अगर आप इन छोटी छोटी बातो का ध्यान रखेंगे तो आपको पता चलेगा की आपके बाल न केवल चमकदार बनेगें बल्कि आपके बालो को कोई भी परेशानी नहीं होगी।
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।