How to Get Rid of Black Neck in Hindi काली गर्दन से कैसे पाएं छुटकारा

How To Get Rid Of Black Neck in Hindi – दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसी समस्या की जिसे अक्सर हम लोग नजर अंदाज कर देते हैं। आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम अपने मुंह का ध्यान रखने मे तो कामयाब हो जाते है लेकिन अपनी गर्दन का ख्याल रखना भूल जाते हैं। लेकिन गर्दन का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है जितना कि मुंह की। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिससे आपकी गर्दन की समस्या दूर हो जाएगी। Many people on internet are searching for black neck solutions or how to get rid of black neck overnight. Here is the solution, read full article.

How to Get Rid of Black Neck in Hindi

How to Get Rid of Black Neck in Hindi

उपाय नंबर 1 – इसमें हमे सामग्री चाहिए दूध, नीबू का रस, बदाम का तेल साथ ही शहद। इन सभी को मिलाकर हम एक लेप तैयार करेंगे। एक कटोरी में दो चम्मच दूध डालें, इसमें मिलाएं दो चम्मच नींबू का रस और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिला ले। फिर इसके बाद मिलाएंगे एक चम्मच बादाम का तेल। अब इसको हम अच्छी तरह से मिला लेंगे और तब तक मिलाते रहेंगे जब तक इसका एक पेस्ट ना बन जाए या मिश्रण ना बन जाए। इस मिश्रण को आप अपनी पूरी गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लेना है। आप इसका नियमित इस्तेमाल करेंगे तो देखेंगे की आपकी गर्दन की सांवलेपन की समस्या जो समस्या है, वह धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

उपाय नंबर 2 – इसमें हमें जरूरत पड़ेगी कच्चे दूध की, साथ ही रूई की। पहले हम रुई को कटोरी में लेंगे और फिर इसके बाद हमें रुई को कच्चे दूध में भिगो देना है। इसी रुई की सहायता से गर्दन पर मसाज करे या साफ कर लेना है और फिर छोड़ देना है। आप देखेंगे कि इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी गर्दन का रंग धीरे-धीरे निखारने लगेगा और आपकी गर्दन भी आपके चेहरे की तरह दिखने लगेगी।

दोस्तों ऊपर दिए उपायों के साथ साथ हमें क्या करना है वह भी हम आपको बता देते हैं – ठंडे गुलाब जल से आप अपनी गर्दन को साफ करें। यह आपकी गर्दन पर धूल मिट्टी जो जमा हो जाती है उसे दूर करेगा और गर्दन के रंग को निखारने में मदद करेगा। साथ ही हफ्ते में किसी अच्छे स्क्रबर से, तीन बार अपनी गर्दन पर स्क्रब जरूर करें और आप देखेंगे की इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी गर्दन का रंग निखरेगा।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे। Stay connected with us to know more about How to Get Rid of Black Neck in Hindi काली गर्दन से कैसे पाएं छुटकारा only on HindiinHindi.com

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *