Essay on Insurance Bill in Hindi बीमा विधेयक पर निबंध

Read the latest update on Insurance bill in Hindi language. What is Insurance bill? How can the Insurance bill help you? Know about Insurance bill in Hindi. Now students can write an essay in Hindi. बीमा विधेयक पर निबंध।

Insurance Bill in Hindi

hindiinhindi Insurance Bill in Hindi

बीमा विधेयक पर निबंध

बीमा से अभिप्राय होता है- आर्थिक-सुरक्षा की गारंटी। भारत के लोगों में हालाँकि जीवन-बीमा करवाने की चेतना और प्रवृत्ति उतनी सशक्त और प्रबल नहीं है, जितनी कि विदेशों में सहज रूप से देखी जाती है। किन्तु फिर भी आज भारतीय समाज जीवन-बीमा का महत्व प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समझने लगा है। भारतीय समाज में बीमा धारकों की संख्या इधर कुछेक वर्षों से निरन्तर बढ़ती जा रही है। यह इस बात का सहज प्रमाण है कि भारतीय समाज जीवन बीमा को लेकर लगातार जागरूक होता जा रहा है।

बीमा-क्षेत्र को सरकारी नियंत्रण हमेशा से प्राप्त रहा है और इसी रूप-स्वरूप में भारतीय जीवन बीमा निगम ने अत्यधिक उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण कार्य भारतीय समाज में किया भी है, इस बात से कदापि इंकार नहीं किया जा सकता। किन्तु बीमा-क्षेत्र को अत्यधिक व्यावसायिक और व्यापारिक रूप से गतिशील करने के उद्देश्य से समय-समय पर अनेक महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय कार्य भारत सरकार द्वारा किए जाते रहे हैं। इसी प्रकार का एक अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्य भारत सरकार की ओर से सन् 1999 में किया गया। सन् 1998 में ‘बीमा नियामक प्राधिकरण विधेयक’ को स्वदेशी एवं विदेशी निजी निवेश को बीमा क्षेत्र में व्यापक रूप से अनुमति प्रदान करने के एक महत्वाकांक्षी उद्देश्य से लोकसभा के पटल पर प्रस्तुत किया।

इस विधेयक का सर्वाधिक महत्व विदेशी निवेश के संदर्भ में रहा। इस विधेयक से बीमा क्षेत्र में भी विदेशी निवेश की अपार संभावनाएं पैदा हुईं। इससे, जहाँ इस क्षेत्र में एक नयी जान पड़ने की पूरी संभावनाएं है वहीं इसका एक व्यावसायिक और व्यापारिक रूप-स्वरूप ग्रहण करने की भी व्यापक संभावनाएं निहित हैं। आज का समाज प्राचीन समय के समान एक बद्ध और चारों ओर से सीमाओं से घिरा हुआ समाज नहीं है। आज का समय वैश्विक रूप से भूमण्डलीकरण और उदारीकरण का युग है। सारा विश्व एक ही सूत्र में पिरोया जा रहा हैं। इससे विश्व के किसी भी कोने में रहने वाला आदमी विश्व के दूसरे कोने में रहने वाले आदमी से निश्चित रूप से जुड़ गया है। इससे उसके पास आवश्यकताओं के संदर्भ में चुनाव के क्षेत्र, अत्यधिक बढ़ गये हैं। उसके पास आज चुनाव के एकाधिक अवसर इसी कारण उपलब्ध हो गये हैं।

बीमा क्षेत्र एक अत्यधिक सुरक्षा और मानवीय अन्तर्वस्तु का भरण-पोषण करने वाला क्षेत्र है। यह क्षेत्र प्रत्येक व्यक्ति में सुरक्षित होने का शांत भाव पैदा करता है। इसके लिए वह बीमा कम्पनी में एक फॉर्म भरकर एक निश्चित राशि का बीमा करवाता है, जिसमें समय सीमा अलग-अलग रखी जाती है। इसी समय तक बीमा-धारक को नियमित रूप से तयशुदा राशि बीमा-कम्पनी को प्रति माह देनी होती है। इसके साथ-साथ एक तरह से उसका धन भी संग्रह होता रहता है और अगर दुर्भाग्यवश उस बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है अथवा अन्य कोई दुर्घटना उसके साथ हो जाती है, तो उसके उत्तराधिकारी को यथोचित राशि प्रदान करती है।

बीमा मात्र व्यक्तियों का ही नहीं होता अपितु आप अपनी किसी भी मूल्यवान वस्तु, स्थल, मकान, वाहन, व्यवसाय आदि का भी बीमा करवा सकते हैं। इससे वह वस्तु आपके लिए पूर्णत: संरक्षित हो जाती है।

यह बीमा विधेयक 1998 इस दृष्टि से अत्यंत उपयोगी और कारगर कहा जा सकता है कि इसके द्वारा इस बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश होगा और इस क्षेत्र को निरन्तर संचालित बनाएं रखने में जो अब तक आर्थिक कठिनाइयां सामने आया करती थी, उनसे बीमा क्षेत्र मुक्त हो सकेगा।

Essay on road accident in Hindi

Road Safety Essay in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *