Invitation letter to the friend for summer vacation in Hindi
|Invitation letter to the friend for
Invitation letter to the friend for summer vacation in Hindi
अपने मित्र/सखी को छुट्टियों में अपने पास बुलाने के लिए पत्र
परीक्षा भवन
विशाखापट्टनम
2 मई, 20XX
प्रिय अंकित।
मधुर स्मृति!
कैसे हो? आशा है कुशल होगे। मैं भी यहाँ माता-पिता के साथ कुशल-मंगल से हूँ। कुछ दिन पूर्व ही मुझे तुम्हारा पत्र मिला। समयाभाव के कारण मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख सका। इसके लिए क्षमा चाहता हूँ। तुम्हारे पत्र से ज्ञात हुआ कि तुम्हारे विद्यालय में ग्रीष्मावकाशे आरंभ हो गया है। हमारा भी ग्रीष्मावकाश आरंभ होने वाला है।
अतः माता-पिता के साथ मिलकर हमने कहीं बाहर घूमने की योजना बनाई है। मैं चाहती हूं कि तुम भी इस बार मेरे घर आ जाओ फिर हम सब एक साथ किसी अच्छी-सी जगह जाकर छुट्टियाँ बिताएँगे। मेरे माता-पिता तथा छोटी बहन भी तुमसे मिलने के लिए इच्छुक हैं। उन सबकी इच्छा पूरी हो जाएगी और हमारी छुट्टियाँ भी आनंदपूर्वक बीतेंगी। अतः पत्र मिलते ही तुम अपना सामान बाँधकर दिल्ली प्रस्थान के लिए तैयार हो जाना।
घर में माता-पिता को मेरी ओर से प्रणाम कहना तथा रवि को स्नेह।
पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में
तुम्हारा
क। ख। ग।
Send a Pre-Arrival Notice Letter in Hindi
How I Spent My Summer Vacation Letter in Hindi
Write a letter to your father about your studies in Hindi
Bimari ke Karan Avkash Prarthna Patra
Pratham aane par mitra ko badhai patra
Urgent Leave Application in Hindi
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।