Khomche walo ki shikayat pradhanacharya ko patra
|Khomche
Khomche walo ki Shikayat Pradhanacharya ko Patra
विद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे खोमचेवालों की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
करनाल, हरियाणा
दिनांक 01-11-20XX
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
स-क- विद्यालय
करनाल (हरियाणा)
विषय – खोमचेवाले की शिकायत हेतु पत्र
महोदय,
निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान विद्यालय के द्वार पर खड़े खोमचे-रेहड़ीवालों की ओर दिलाना चाहता हूँ। विद्यालय की छुट्टी के समय अनेक खोमचेवाले आइसक्रीम, छोले-कुलचे, टॉफ़ी-चूरन आदि की अपनी-अपनी रेहड़ी लेकर विद्यालय के बिलकुल मुख्य द्वार पर खड़े हो जाते हैं, इससे हम सभी को आने-जाने में असुविधा होती है। कई बार तो दुर्घटना भी हो जाती है; इतना ही नहीं, इनके द्वारा लाया गया सामान पूरी तरह से स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक भी नहीं होता है; ये लोग खाद्य सामग्री को ढंककर नहीं रखते हैं, उसपर मक्खियाँ भिनभिनाती रहती हैं। व्यक्तिगत रूप से कई बार मना करने पर भी वे नहीं सुन रहे हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ़ कोई सख्त कदम उठाएँ।
सधन्यवाद!
भवदीय
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क, ख, ग।
कक्षा-आठवीं-‘क’
Letters in Hindi
Letter Videsh Yatra ki Shubhkamnaye in Hindi
Suggestion Letter for Public Issue in Hindi
Letter to deputy commissioner in Hindi
Letter to Chief Minister in Hindi
Parichay Patr Lautane par Patra in Hindi
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।