Land Pollution in Hindi Essay मिट्टी प्रदूषण पर निबंध
|Land Pollution in Hindi Essay. Read information about Land Pollution in Hindi Essay language. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए मिट्टी प्रदूषण हिंदी में। Land pollution information in Hindi will help you in writing paragraph on land Pollution.
Essay on Land Pollution in Hindi 150 Words
मिट्टी सबसे महत्वपूर्ण प्राकृति संसाधन है। यह पौधों का जीवन है क्योंकि पौधे मिटटी के बिना नही बढ़ सकते है। इसमें कई जानवरों जैसे कीड़े, सांप आदि का घर होता है। इसका उपयोग मनुष्यों द्वारा कृषि में किया जाता है। फसल का उत्पादन मिटटी के बगैर संभव नही है। उर्वरकों और उद्योगों के उपयोग के कारण दिन प्रतिदिन मिटटी की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। रसायनों और अन्य जहरीले पदार्थों के उपयोग को ही मिट्टी प्रदूषण का रूप माना जाता है।
मनुष्यों की आबादी में वृद्वि होने के कारण उत्पादनों की जरूरतें अधिक है और किसान उत्पादन को बढ़ाने के लिये कटिनाशकों और उर्वरकों का उपयोग कर रहे है। निर्माण गतिविधियॉ, खनन गतिविधियॉ, कृषि गतिविधियाँ भी मिट्टी प्रदूषण का कारण होता है। फसल उत्पादन के लिए रसायनों का उपयोग करने के बजाय, खाद का उपयोग किया। जाता सकता है जो कि एक जैविक उत्पाद है और मिट्टी को नुक्सान नहीं पहुंचाता है। अब इस मामले को देखने का समय है। अन्यथा पृथ्वी पर कोई भी उपजाऊ भूमि नही बचेगी।
Essay on water pollution in Hindi
Essay on importance of water in Hindi
Essay on Importance of Forests in Hindi
World Environment Day Essay in Hindi
Indian farmers suicide essay in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।