Lata Mangeshkar Biography in Hindi – लता मंगेशकर की जीवनी
|Read and know about Lata Mangeshkar Biography in Hindi. लता मंगेशकर की जीवन कक्षा। 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लता मंगेशकर की जीवन परिचय हिंदी में। Lata Mangeshkar Biography in Hindi will teach you how to live life. Lata Mangeshkar ki
Lata Mangeshkar Biography in Hindi
कहते हैं कि समय के साथ हर चीज़ बदल जाती है, लेकिन सुर-सम्राज्ञी लता मंगेशकर की आवाज़ जितनी सुरीली उनके करियर के शुरुआती दिनों में थी, उतनी ही आज भी है। अपनी मधुर आवाज के दम पर दुनिया भर में नाम कमाने वाली लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मशहूर शास्त्रीय गायक थे और उनकी अपनी एक थियेटर कंपनी भी थी। लता ने पाँच साल की उम्र में ही अपने पिता से संगीत सीखना शुरू कर दिया था। लता के साथ उनकी बहनें आशा, उषा और मीना भी अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेती थीं। बचपन से ही लता की आवाज़ बेहद सुरीली और मीठी थी। जो भी उन्हें गाते हुए सुनता, हैरान रह जाता। 1942 में पिता की मृत्यु होने पर घर में सबसे बड़ी होने के कारण परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई। उन्होंने करीब 8 हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया। उनके पाशर्व गायन की शुरुआत 1942 से हुई। लेकिन लता को असली कामयाबी 1949 में मिली। इस साल उन्होंने नौशाद की अंदाज, शंकर-जयकिशन की बरसात और खेमचंद प्रकाश की महल में गीत गाए। साल बीतते-बीतते वे पूरे हिंदी सिनेमा पर छा चुकी थीं। हर निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता था।
करियर के शुरुआती दौर में लता के गीतों में नूरजहाँ की झलक दिखाई देती थी, लेकिन धीरे-धीरे उनका अपना अलग अंदाज़ लोगों के सामने आया। लता सफलता के साथ जीना जानती हैं। इतना नाम होने के बाद भी उन्होंने अपने हुनर को तराशना जारी रखा। उर्दू के एक शिक्षक से उन्होंने उर्दू शब्दों का उच्चारण सीखा। लता ने ओ०पी० नैयर के अलावा तकरीबन सभी संगीतकारों और गायकों के साथ काम किया। सी० रामचंद्र और मदन मोहन के साथ उनका काम खास तौर से पसंद किया गया।
मधुमति फिल्म के एक गीत के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड मिला। जब प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उनके गाए देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ सुना तो उनकी आँखों से आँसू छलछला आए। 1969 में लता को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। सत्यम् शिवम् सुंदरम्, शोले और मुकद्दर का सिकंदर फिल्मों में उनके गाए गाने बहुत सफल रहे। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, आर०डी० बर्मन और कल्याण जी-आनंद जी की धुनों पर गाए लता के गीत तो अमर ही हो गए। दौर बदला और गीत भी, लेकिन लता बिना रुके, बिना थके अपने सुरों का जादू बिखेरती रहीं। नए दौर में भी चाँदनी, हिना, दिल तो पागल है, जुबैदा, वीर-जारा जैसी अनगिनत फिल्मों को उन्होंने अपने मोहक गीतों से अमर कर दिया। इन दिनों वह मास्टर दीनानाथ अस्पताल के कार्यों में व्यस्त हैं।
Related links
Biography Manmohan Singh in Hindi
Biography of Nelson Mandela in Hindi
Thank you for reading short Biography of Lata Mangeshkar in
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।