Benefits of Lemon in Hindi निम्बू के फायदे
|Read amazing benefits of Lemon in
Benefits of Lemon in Hindi
आज हम आपको बताएंगे नींबू से होने वाले कुछ फायदे। लेबल (Lemon) नेचर का दिया हुआ एक गिफ्ट (Gift) है। कच्चे नींबू का रंग हरा होता है और पकने के बाद यह पीले रंग का हो जाता है। कागजी नींबू काफी अच्छी किस्म का माना जाता है। नींबू का सेवन हर मौसम में किया जाता है। नींबू शरीर के अंदर फैले विश को नष्ट करता है। इसमें विटामिन सी का भंडार होता है। आइए अब बात करते हैं नींबू से होने वाले कुछ और फायदों की।
- नींबू का रस, गुलाब जल और ग्लिसरीन, इन तीनों को एक समान मात्रा में एक कांच की शीशी में भर लें। उसके बाद रात को अपने चेहरे पर तथा हाथ पैरों पर इसको लगाए। आप देखेंगे कि आपकी त्वचा निखर कर बाहर आएगी।
- किसी भी प्रकार के चरम रोग में नींबू का रस लगाने से उसमें लाभ मिलता है।
- एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस निचोड़कर पीने से किसी भी तरह के त्वचा के रोग दूर होते हैं।
- दूध के ऊपर लगी मिलाई में नींबू का रस मिलाकर मुंह पर लगाने से दाग धब्बे तथा मुंहासे दूर होते हैं। गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पीने से रक्त शुद्ध होता है अफज़ अपरा, पाचन प्रणाली, पेट दर्द एवं कब्ज में लाभ मिलता है।
- सिर में नींबू का रस से मालिश करने से बालों का पकना वह गिरना रुक जाता है तथा जुए भी समाप्त हो जाती हैं।
- ताजे पानी में नींबू का रस मिलाकर उसे कुर्ला करने से दातों के रोग ठीक हो जाते हैं तथा मुंह की दुर्गंध भी दूर हो जाती है।
- नींबू के छिलकों को दांतों में रगड़ने से दांत साफ सुंदर तथा चमकदार होते हैं।
- सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में नींबू निचोड़ कर तथा एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से मोटापा कम होता है।
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।