मित्र की बहन की शादी पर न पहुंच पाने पर पत्र Letter for not Attending Marriage in Hindi
|मित्र की बहन की शादी पर न पहुंच पाने पर पत्र Letter for not Attending Marriage in Hindi for all students of class 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. After reading this you can write a letter in your own words and impress examiner in letter writing.
Letter for not Attending Marriage in Hindi
आप 381, गोविंद नगर, बटाला के निवासी हरेंद्र हैं। आप अपने मित्र रामेश की बहन की शादी पर व्यस्तता-वश जा नहीं सके। रामेश को एक बधाई पत्र लिखिए।
हरेंद्र
381, गोविंद नगर
बटाला
13 मार्च, 2008
मित्र रामेश
प्रेम!
दीदी के विवाह का निमंत्रण-पत्र समय पर मिल गया था। मैंने आने का कार्यक्रम भी बनाया था, किंतु अचानक आई व्यस्तता के कारण पहुँच नहीं पाया। इसके लिए क्षमा करें।
ईश्वर दीदी तथा जीजा जी के नव-विवाहित जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा करे। हमारी दीदी बहुत अच्छी हैं। वे क्षण भर में किसी का भी मन मोह लेती हैं। जीजा जी तो सोने पर सुहागा हैं। मैं उनकी तारीफ़ सुन चुका हूँ और उनकी मीठी-मीठी बातों का आनंद भी ले चुका हूँ। मेरा विश्वास है कि उनका जीवन आनंदमय होगा। इस अवसर पर आपको बधाई। माता-पिता को भी मेरी ओर से बधाई देना।
तुम्हारा
हरेंद्र
Letters in Hindi
Bimari ke Karan Avkash Prarthna Patra
Police Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra
Urgent Leave Application in Hindi
Dengue Bukhar Se Bachne Ke Liye Patra
Letter on Sick Leave Application in Hindi
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।