Letter on Occasion in Hindi अवसर विशेष पर लिखे गए पत्र
|Write a letter on Occasion in Hindi. अवसर विशेष पर लिखे गए पत्र। We are going to write a letter on occasion in Hindi. It can be any occasion for example marriage, sangeet, party invitation and many more. The format of the letter will remain the same with little different depending on the occasion. Students should know how to write a letter on a particular event in Hindi because with your invitation you can impress anyone.
Letter on Occasion in Hindi
इसके अंतर्गत सामान्यतः वे पत्र आते हैं जिन्हें किसी विशेष अवसर पर लिखकर या छपवाकर भेजा जाता है। इन पत्रों का विषय संक्षिप्त और भाषा सरल होती है। विवाह आदि के अवसर पर निमंत्रण पत्र, जन्मदिन अथवा हर्ष के किसी समाचार पर बधाई पत्र, दुख के अवसर पर शोक व्यक्त करने के लिए लिखे संवेदना पत्र आदि इसी कोटि में आते हैं। इस प्रकार के पत्रों के कुछ नमूने आगे दिए जा रहे हैं।
निमंत्रण पत्र
निमंत्रण पत्र में किसी उत्सव, विवाह अथवा किसी विशिष्ट समारोह में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध किया जाता है। ऐसे पत्र किसी एक व्यक्ति के लिए न होकर अनेक लोगों के लिए होते हैं। अतः उनमें सामान्य कुशल समाचार नहीं दिया जाता है। एक उदाहरण नीचे दिया जा रहा है।
हमारे सुपुत्र राजीव का शुभ विवाह सौभाग्याकांक्षिणी रंजना (सुपुत्री श्रीमती एवं श्री रवींद्र पांडेय, लखनऊ) के साथ 5 मई 2002 को संपन्न होगा।
इस शुभ अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं।
उत्तरापेक्षी दर्शनाभिलाषी
रामप्रसाद मिश्र हरदयाल मिश्र
शिवप्रसाद मिश्र दीनदयाल मिश्र
रामदयाल मिश्र
कार्यक्रम
पाणिग्रहण संस्कार 5 मई 2002 रात्रि 10 बजे
विदाई 6 मई 2002 प्रातः 7 बजे
बारात 10 बजे सबेरे मेरे आवास ई-11, इंदिरा नगर से राम विलास होटल, सेक्टर-सी, महानगर, लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी।
Letter to your Friend Describing your Birthday Party in Hindi
Letter on Tree Plantation in Hindi
Letter to father for Mother illness in Hindi
Vidyalaya ki visheshta batate hue patra
Apna Swasth Thik Hone Par Mitra ko Patra
Thank you for reading a letter on occasion in Hindi language. Send us your feedback on letter and you can also send your letter to us.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।