Letter to a friend admitted in hospital in Hindi
|Letter to a friend admitted in
Letter to a Friend Admitted in Hospital in Hindi
अस्पताल में भर्ती अपने किसी दुर्घटनाग्रस्त मित्र को सांत्वना देते हुए पत्र
परीक्षा भवन
मध्य प्रदेश
19 दिसंबर 20XX
प्रिय मित्र
स्नेह
मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम दुर्घटनाग्रस्त हो गए हो और इस समय अस्पताल में हो। अभी पिछले सप्ताह ही तो मैं तुमसे मिला था, तब सोचा भी नहीं था कि यह सब कुछ हो जाएगा। यह तो भगवान की विशेष कृपा ही थी कि इतनी भयंकर दुर्घटना में भी तुम्हें कोई विशेष चोट नहीं आई। मित्र, इतने में ही बला टल गई, यह सोचकर हमें ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए; नहीं तो बहुत कुछ हो सकता था। मुझे पता चला हैं कि कुछ दिन तक तुम्हे अस्पताल में ही रहना पड़ेगा क्योंकि घाव भरने में समय लगेगा। पढ़ाई के विषय में अधिक चिंता न करना। हम सभी मित्र तुम्हारे साथ हैं। समय-समय पर तुम्हारी मदद करते रहेंगे। तुम बस अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना और जल्द-से-जल्द स्वस्थ होकर घर लौटना। ईश्वर ने चाहा तो तुम बहुत जल्दी ठीक हो जाओगे। समय मिलते ही मैं तुमसे मिलने आऊँगा।
माता-पिता जी को भी धैर्य बँधाना। उन्हें अधिक चिंतित मत होने देना अन्यथा उनका भी स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। शेष मिलने पर।
तुम्हारा हितैषी
क, ख, ग
Suggestion Letter for Public Issue in Hindi
Appreciation Letter to Brother in Hindi
Letter to father for Mother illness in Hindi
Samay ka Sadupyog Batate hue Mitra ko Patra
Police Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।