Letter to Chief Minister in Hindi

Readers today we are going to write a letter to Chief Minister in Hindi. Students and many other people find difficulty in writing letter to authorities like Chief Minister. We find this issue and collaborated a few things that will help you in writing a letter to Chief Minister in Hindi. अपने नगर की असुविधाओं का उल्लेख करते हुए अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखो। Write a letter to Chief Minister in Hindi language for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.

Letter to Chief Minister in Hindi

hindiinhindi Letter to Chief Minister in Hindi

अपने नगर की असुविधाओं का उल्लेख करते हुए अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखो।

कपूरथला,
15.9.19…..

सेवा में,
मुख्यमन्त्री महोदय, पंजाब सरकार,
चण्डीगढ़।

विषय-कपूरथला में सफाई की अव्यवस्था

मान्यवर,

सेवा में प्रार्थना है कि पंजाब के पुनर्गठन से पूर्व कपूरथला पंजाब की रियासतों में से एक रियासत थी। बाहर से आने वाले लोग कपूरथला की सफाई और सुन्दरता को देख कर इस स्थान को पंजाब का ही नहीं भारत का पैरिस कहते थे। जब तक कपूरथला रियासत में महाराजा जगजीत सिंह जीवित रहे तब तक कपूरथला का सौन्दर्य बना रहा। बाहर से आने वाले यात्रियों के हृदय को कपूरथला के स्थान और उनकी सफाई मुग्ध करती थी। पर महाराजा की मृत्यु और पंजाब के पुनर्गठन के पश्चात् इसकी अवस्था दयनीय हो गई है। 1954 में जब स्वर्गीय पं. नेहरू आए थे, उन्हें भी कपूरथला की अवस्था सुधारने के लिए कहा गया था और उन्होंने इस विषय में आश्वासन भी दिया था। पर वह कागजी आश्वासन हो कर रह गया।

यहां सैनिक स्कूल और डाक-तार विभाग के दफ्तर खुलने से कुछ रौनक बढ़ी है पर जनगणना आंकड़ों के अनुसार कपूरथला की आबादी कम हो रही है जबकि अन्य शहरों की आबादी बढ़ रही हैं। ऐसा इसलिए है कि कपूरथला में सुविधाएं कम हो रही है। महाराजा के प्रताप को प्रदर्शित करने वाली अच्छी-अच्छी इमारतें तो हैं, पर अब उन में सफाई नहीं रही। पता नहीं कब से उनमें सफेदी नहीं हुई। सड़कें चौड़ी हैं पर आगे जहां सड़कों पर स्वच्छता रहती थी, अब सड़कें कूड़ा-करकट से भरी रहती हैं। हरा भरा शालीमार बाग अब वीरान और उजड़ा-सा लगता है।

गर्मियों में ठण्डी सड़क पर कुछ लोगों की चहल-पहल होती है पर प्रकाश और सफाई का अच्छा प्रबन्ध न होने के कारण वह स्थान भी खतरे से खाली नहीं। मुख्यमन्त्री होने के नाते कपूरथला की जनता को आप से बहुत आशाएं है ; उन आशाओं से प्रेरित हो कर मुझे कूपरथला के बारे में कुछ लिखने का साहस हुआ है। आशा ही नहीं, दृढ़ विश्वास भी है कि आप कपूरथला में वही सौन्दर्य ला देंगे जो पंजाब के पुनर्गठन से पहले था।

धन्यवाद।

विनीत
हरिसिंह
शेरां वाली गली कूपरथला
15.9.19…….

Parichay Patr Lautane par Patra in Hindi

Mitra ko Chot Lagne par Samvedna Patra in Hindi

Samay ka Sadupyog Batate hue Mitra ko Patra

Vidyalaya me Pratham aane par Mata ji ko Patra

Pradhancharya ko Fees mafi hetu patra in Hindi

Police Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra

Thank you for reading a letter to Chief Minister in Hindi. Do not forget to give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *