Letter to Grandmother in Hindi दादी माँ को पत्र
|Write a letter to Grandmother in
Letter to Grandmother in Hindi
26-D, पॉकेट-4 धवलगिरि अपार्टमेंट
नई दिल्ली
20 मई, 20।।।।
आदरणीया दादी जी, सादर चरण स्पर्श
परिवार के सभी लोग यहाँ कुशल से हैं। सर्दी बहुत अधिक हो गई है। आपके घुटनों और पीठ का दर्द बढ़ गया होगा। चाचा जी ने बताया कि इलाज चल रहा है। आप अपना ध्यान रखना। चाचा जी तो सुबह खेत चले जाते होंगे। गुड़ भी बन रहा होगा। हम आपके प्रति अपने कर्तव्यों को ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं इसका हृदय पर बोझ है।
माँ-पिताजी भी यही चाहते हैं कि आप यहीं आ जाएँ तो अच्छा रहेगा। यहाँ आपके रहने और इलाज की सुविधा रहेगी। आपकी और परिवार के अन्य सदस्यों की बहुत याद आती है। दादी जी, चाचा-चाची को मेरा प्रणाम कहना। मिथलेश, नीता, अनुसुइया को प्यार। दीदी और भैया को नमस्ते ।
आपका पोता
अरुण मिश्रा
Other related topics
Thank Your Letter format to mother in Hindi
Essay on Mother Teresa in Hindi
Thank you for reading the Letter on a grandmother in Hindi. Send your feedback through the comment box.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।