सीट बदलने के लिए कक्षा अध्यापक को निवेदन पत्र Letter to Teacher for Seat Change
|Write a letter to teacher for seat change in Hindi. कक्षा में आपका साथी आपको बहुत परेशान करता है, सीट बदलने के लिए कक्षाध्यापिका को निवेदन-पत्र लिखिए।
Letter to Teacher for Seat Change
आदरणीय कक्षा ध्यापिका 19 जुलाई, 20।।।।
रामजस विद्यालय
रामाकृष्णापुरम
नई दिल्ली-110 022
विषय – सीट बदलने के लिए निवेदन-पत्र
महोदया।
में सातवीं ‘स’ का छात्र आयुष अपनी सीट बदलना चाहता हूँ। मेरा साथी शांतनु चौहान मुझे बहुत परेशान करता है। इसके कारण मैं अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान नहीं दे पाता। जब अध्यापिका पढ़ा रही होती हैं तब वह बातें करने लगता है। इससे मेरा ध्यान बँट जाता है। यदि मैं उसकी बातों का जवाब नहीं देता तो वह मेरी कॉपी-किताबें छिपा देता है। कभी-कभी उससे बातें करने के कारण मुझे डाँट भी खानी पड़ती है। आशा करता हूँ कि आप मेरी विनती पर ध्यान देंगी।
धन्यवाद।
भवदीय
आयुष
More related topics
10 line on Teachers day in Hindi
Essay on Mere Jeevan ka Lakshya Teacher in Hindi
Thank you for reading the request application to class teacher to change seat in Hindi. Send your feedback through the comment box.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।