Letter to your Friend Describing your Birthday Party in Hindi
|जन्म दिवस मनाने का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र Letter to your Friend Describing your Birthday Party in Hindi for all students of class 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. After reading this you can write a letter in your own words and impress
Letter to your Friend Describing your Birthday Party in Hindi
अपने मित्र को पत्र लिखिए जिसमें अपना जन्म-दिवस मनाने का वर्णन किया गया हो।
परीक्षा भवन
••••••••••••केद्र
••••••••••••नगर
15 मार्च, 2008
प्रिय अशोक
सप्रेम नमस्ते !
कैसे हो दोस्त! तुम्हारी प्रतीक्षा में मेरे जन्म-दिवस का स्वाद कुछ फीका-ही रहा। मैं सुबह से तुम्हारी राह देख रहा था। परंतु न तुम आए, न तुम्हारा संदेश आया। आज ही मुझे समाचार मिला है कि तुम बाहर गए हुए थे।
प्रिय अशोक ! इस बार मेरे जन्म-दिवस पर सब सगे-संबंधी और कक्षा के कई मित्र उपस्थित थे। दोपहर 12 बजे हवन हुआ। 1 बजे केक काटा गया। दोपहर-भोजन का प्रबंध था। मेरी दीदी और जीजा जी काफी समय बाद घर आए थे। इसलिए घर-भर में उत्साह था। वे तुम्हें याद कर रहे थे। मेरे मित्र भी तुम्हारी कमी अनुभव कर रहे थे। मेरे दोस्तों ने मुझे एक सुंदर-सी मेज-घड़ी उपहार में दी है। संबंधियों की ओर से ढेर सारे उपहार मिले हैं। पूरा दिन खुशी में बीता। समय निकाल कर घर अवश्य आना।
माता-पिता को मेरी ओर से सादर प्रणाम !
तुम्हारा
यादव सिंहल
Other letter in Hindi
Birthday Invitation Letter to Friend in Hindi
Invitation letter to the friend for summer vacation in Hindi
Letter to a friend admitted in hospital in Hindi
Parichay Patr Lautane par Patra
Pratham aane par mitra ko badhai patra
Letter to the father stating the plan to spend the summer vacation in Hindi
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।