Mitra ki Kushalta Janne Hetu Patra मित्र की कुशलता जानने हेतु पत्र

Mitra ki Kushalta Janne Hetu patra for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. मित्र की कुशलता जानने हेतु पत्र।

Mitra ki Kushalta Janne Hetu Patra

मित्र की कुशलता जानने हेतु पत्र

24, माल रोड,
सोलन (हि.प्र.)
दिनांक : 20.08.20..

प्रिय रवि,

सप्रेम नमस्कार।

आशा है कि तुम सकुशल और आनंद से होगे। इधर काफी दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया, जिससे हम सभी चिंतित हैं। कल शाम घर में तुम्हारी ही बातचीत हो रही थी। सभी तुम्हारी कुशलता का समाचार जानने के लिए उत्सुक हैं।

अत: पत्र के पाते ही उत्तर लिखना। अपने नए कार्यभार के अनुभवों को विस्तार से लिखना। चाचा जी एवं चाची जी को मेरी ओर से सादर प्रणाम तथा बहन गीता को प्यार देना।

पत्र के उत्तर की प्रतीक्षा में,

तुम्हारा मित्र,
मोहन

Other Hindi Letter

Send a Pre-Arrival Notice Letter in Hindi

Congratulations Letter on Getting a Job in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *